Driving Tips: कोहरे में लापरवाही से ड्राइव करके खतरे में ना डालें जान, सुरक्षित ड्राइविंग के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Car Driving In Fog: कोहरे में कार चलाना एक चुनौतीपूर्ण और खतरनाक अनुभव हो सकता है. कोहरे की स्थिति में जैसे-जैसे विजिबिलिटी कम होती जाती है, ड्राइविंग करने का अनुभव बुरा होता है.
Safety Tips For Driving In Fog: कोहरे में कार चलाना एक चुनौतीपूर्ण और खतरनाक अनुभव हो सकता है. कोहरे की स्थिति में जैसे-जैसे विजिबिलिटी कम होती जाती है, ड्राइविंग करने का अनुभव बुरा होता है. इस कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं. खैर, चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कोहरे में भी सुरक्षित रूप स ड्राइवर कर पाएंगे.
धीमी गति से ड्राइव करें
अपनी गति कम करें और अपने तथा अपने सामने वाले वाहन के बीच पर्याप्त दूरी बनाएं रखें. इससे आप कोहरे की स्थिति में आसानी से चल पाएंगे. इसके साथ ही, अगर आप आगे की सड़क सही से नहीं देख पा रहे हैं तो सड़क के दाहिने किनारे पर चलें और सड़क पर हुए पेंट वर्क को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें.
हाई-बीम लाइट के इस्तेमाल से बचें
कोहरे में हाई बीम लाइट काम नहीं आती है, यह सिर्फ कोहरे को रिफ्लेक्ट करती है. इससे आगे देखना और कठिन हो जाएगा क्योंकि यह आगे चकाचौंध पैदा करती हैं, जिससे आपके सामने क्या है, यह देखना कठिन हो जाता है. कम विजिबिलिटी की स्थिति में वाहन चलाते समय, लो-बीम लाइट अधिक प्रभावी होती हैं.
विंडस्क्रीन और खिड़कियां साफ रखें
विंडस्क्रीन और खिड़कियों पर बाहर की ओर कोहरा जम जाता है और तापमान में अंतर होने के कारण अंदर की ओर भाप जम जाती है, इससे विजिबिलिटी प्रभावित होती है. इसलिए इन्हें बार-बार साफ करना जरूरी होता है. इसके लिए कार के डिफॉगर फीचर का इस्तेमाल करें.
कोहरा ज्यादा हो तो रुक जाएं
कोहरे में वाहन चलाते समय सतर्क रहें और सुरक्षित रहें. यदि परिस्थिति ज्यादा खतरनाक हो, तो वाहन को सड़क के किनारे कहीं सुरक्षित स्थान पर रोक लें और कोहरा छंटने या कम होने का इंतजार करें. कार रोकें तो हजार्ड लाइट ऑन कर लें.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं