Second Hand Diesel Cars: पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारों की कीमत ज्यादा होती है. लेकिन, एक अच्छी बात यह है कि पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. इसीलिए, बहुत से लोग माइलेज को ध्यान में रखते हुए डीजल कार खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति का नई डीजल कार खरीदने का बजट नहीं है तो फिर वह क्या करें? ऐसे में हम कुछ पुरानी डीजल कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध है. इन डीजल कारों को हमने कार्स24 की वेबसाइट पर 16 दिसंबर 2022 को देखा है. इन सभी की कीमत 6 लाख रुपये से कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2017 Ford Ecosport 1.5 AMBIENTE TDCI MANUAL के लिए 5,07,000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार 1,07,173 km चल चुकी है. यह डीजल इंजन की कार है. इसका नंबर DL-12 से शुरू होता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार बिक्री के लिए नोएडा में है.


2018 Maruti Baleno ALPHA DIESEL 1.3 MANUAL के लिए 5,37,000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार 78,554 km चल चुकी है. यह डीजल इंजन की फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है. यह कार भी बिक्री के लिए नोएडा में है.


2017 Maruti Dzire VDI AMT AUTOMATIC के लिए 5,64,000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार 87,131 km चल चुकी है. डीजल इंजन की यह कार भी फर्स्ट ओनर है और इसका नंबर भी DL-8C से ही शुरू होता है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में है.


2018 Maruti Dzire VDI MANUAL के लिए 5,75,000 रुपये मांगे गए हैं. डीजल इंजन की यह कार अभी तक 89,422 km चल चुकी है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और इसका भी नंबर DL-8C से शुरू होता है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.


2017 Ford Ecosport 1.5TITANIUM TDCI MANUAL के लिए 5,91,000 रुपये मांगे गए हैं. डीजल इंजन वाली ये कार कुल 61,751 km चल चुकी है. यह कार भी फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-10 से शुरू होता है. यह भी नोएडा में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं