Upcoming Cars: इन 7 पॉपुलर कारों का जल्द आने वाला है अपडेटेड वर्जन, अभी खरीद रहे हैं तो रुक जाएं!
Cars: नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भी इसी वित्त वर्ष के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है. फीचर्स के मामले में इसमें कई अपडेट देखने को मिलेंगे लेकिन इंजन और गियरबॉक्स में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है. नई क्रेटा में ट्यूसॉन की तहर दिखने वाले एलईडी डीआरएल मिल सकते हैं.
Cars Facelift: कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स को अपडेट करती रहती हैं. इस लेख में हम आपको 7 पॉपुलर कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है. ऐसे में अगर आप इनमें से कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप अभी रुक सकते हैं और सीधे अपडेट फीचर्स वाला वर्जन ले सकते हैं.
1- MG HECTOR
इस त्योहारी सीजन के दौरान 2022 MG Hector फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है. कार निर्माता ने पुष्टि की है कि एसयूवी के अपडेट वर्जन में बड़ा 14-इंच का पोर्ट्रेट एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें नई बड़ी ग्रिल भी मिलेगी.
2- HYUNDAI CRETA
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भी इसी वित्त वर्ष के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है. फीचर्स के मामले में इसमें कई अपडेट देखने को मिलेंगे लेकिन इंजन और गियरबॉक्स में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है. नई क्रेटा में ट्यूसॉन की तहर दिखने वाले एलईडी डीआरएल मिल सकते हैं.
3- HYUNDAI GRAND I10 NIOS
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने अपडेटेड ग्रैंड i10 Nios हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है, इसे 2023 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. इसमें अडेडेट फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प मिलेंगे. इसमें नए टेललैंप और बंपर भी मिलेंगे.
4- TATA ALTROZ
Tata Altroz हैचबैक का एक टेस्ट म्यूल हाल ही में देखा गया था. यह हैचबैक का अपडेटेड वर्जन है, जो 2023 में किसी समय तक लॉन्च हो सकती है. प्रोटोटाइप में मोनोटोन अलॉय व्हील्स देखे गए हैं. इसे इंजन सेटअप में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
5- TATA HARRIER
नया 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. कई बार इसके स्पाई शॉट्स सामने आ चुके हैं. एसयूवी को फ्रंट एंड पर अपडेट डिजाइन दिया गया है. इसमें नए डिजाइन की ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर और हेडलैम्प्स मिलेंगे. इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा भी मिल सकता है.
6- TATA SAFARI
इस वित्तीय वर्ष के अंत तक नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट की बिक्री भी शुरू हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सफारी में ADAS सूट मिल सकता है. इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगी.
7- MAHINDRA XUV300
महिंद्रा एंड महिंद्रा इस त्योहारी सीजन में या फिर 2023 की शुरुआत में एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को पेश कर सकती है. इसमें सबसे बड़ा अपडेट नए 1.2L टर्बो पेट्रोल T-GDI mStallion इंजन के रूप में मिलेगा, जो 130bhp और 230Nm आउटपुट देता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर