Rolls-Royce Cullinan Black Badge: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लग्जरी कारों का काफी शौक है. उनके पास Audi, BMW, Mercedes-Benz, Rolls Royce जैसी लग्जरी कार कंपनियों की कई हाई-एंड कारें हैं.  अब उनके कलेक्शन में एक और नई कार जुड़ गई है, जो रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी है. कस्टमाइजेशन के बाद इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख खान ने रोल्स-रॉयस कलिनन का नया स्पेशल एडिशन ब्लैक बैज वर्जन घर लाए हैं. कलिनन ब्लैक बैज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी एसयूवी है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 करोड़ रुपये है. हालांकि, अलग-अलग ग्राहकों की पसंद के अनुसार इसे बहुत सारे कस्टमाइजेशन किए जा सकते हैं, जिससे इसकी 10 करोड़ रुपये के भी पार जा सकती है.


शाहरुख खान को हाल ही में रात के दौरान मुंबई की सड़कों पर अपनी नई Rolls Royce Cullinan ब्लैक बैज चलाते हुए देखा गया है. उनकी अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी आर्कटिक व्हाइट पेंट स्कीम की है. इसके अंदर कोलबाल्टो ब्लू एक्सेंट के साथ व्हाइट लेदर है. कार का नंबर '0555' है. पठान फिल्म की भारी सफलता के बाद शाहरुख खान को नई Rolls Royce Cullinan ब्लैक बैज के साथ देखा गया है.



रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 600 बीएचपी पावर और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. Rolls-Royce का दावा है कि SUV के ऑरल सिग्नेचर को मॉडिफाई करने के लिए इसमें पूरी तरह से नया एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे