नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि समूह की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2019 में 22 प्रतिशत घटकर 79,923 इकाई पर आ गयी. इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल तथा टाटा देवू की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2019 में 31,726 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 20 प्रतिशत कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अनुसार आलोच्य महीने में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 48,197 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 23 प्रतिशत कम है. जगुआर लैंड रोवर के मामले में वैश्विक बिक्री 35,451 इकाई रही. इसमें जगुआर की हिस्सेदारी 13,301 इकाई रही जबकि लैंड रोवर की इस दौरान 22,150 इकाइयां बिकी. 


BS-VI उत्सर्जन मानक लागू होने पर कई वाहन बिकने बंद होंगे
प्रदूषण को लेकर नए नियम के चलते टाटा मोटर्स कुछ गाड़ियों को 2020 से बंद करने का फैसला किया है. भारत में बहुत जल्द BS-VI उत्सर्जन मानक लागू होने वाले हैं. इसके बाद डीजल वाहन महंगे हो जाएंगे. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) पहले ही कह चुकी है कि वह 1 अप्रैल, 2020 से अपने डीजल व्हीकल मार्केट से हटाएगी.