अगले 2 महीनों में 3 नई कार लॉन्च करेगी Tata; Maruti, Hyundai परेशान!
Tata Motors: टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में अपने मौजूदा मॉडल लाइनअप को अपडेट करेगी. Nexon, Harrier और Safari SUVs को मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा. वहीं, Altroz को CNG वर्जन और रेसर एडिशन मिलेगा. टाटा पंच सीएनजी भी लॉन्च की जानी है.
Tata Upcoming Cars: टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में अपने मौजूदा मॉडल लाइनअप को अपडेट करेगी. Nexon, Harrier और Safari SUVs को मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा. वहीं, Altroz को CNG वर्जन और रेसर एडिशन मिलेगा. टाटा पंच सीएनजी भी लॉन्च की जानी है. हालांकि, कार निर्माता कंपनी ने अभी तक नए मॉडल्स की लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अल्ट्रोज सीएनजी, पंच सीएनजी और अल्ट्रोज रेसर वर्जन को जून 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है.
TATA ALTROZ CNG, PUNCH CNG
Tata Altroz CNG और Punch CNG वर्जन में 1.2L पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड CNG किट मिलेगी. यह इंजन सीएनजी पर 77PS मैक्स पावर और 95Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. Tata की ओर से कहा गया है कि Altroz CNG और Punch CNG में नया डुअल सिलेंडर सेटअप होगा और प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30-लीटर होगी.
दोनों मॉडल अपने सेगमेंट में सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी के साथ लीकेज डिटेक्शन तकनीक से लैस होंगे. फास्ट रिफ्यूलिंग, फ्यूल ऑटो स्विच और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर जैसे फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे. Altroz CNG बाजार में मारुति बलेनो सीएनजी को टक्कर देगी.
TATA ALTROZ RACER EDITION
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को पहली बार इसी साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. हैचबैक को 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 5,500rpm पर 120PS मैक्स पावर और 1750rpm-4,000rpm के बीच 170Nm पीक टार्क जनरेट करता है. लॉन्च होने पर अल्ट्रोज़ रेसर का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होगा.
फीचर्स की बात करें तो हैचबैक में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|