Tata Nano जैसी ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलती है है 230 किलोमीटर, डिजाइन है बेहद ही जोरदार
MG Comet EV: इस इलेक्ट्रिक कार को देखने के बाद हर किसी को Tata Nano की याद जरूर आएगी क्योंकि ये एक मिनी हैचबैक ईवी है जो देखने में काफी हद तक टाटा नैनो की तरह ही नजर आती है.
MG Comet EV: आज से 17 साल पहले भारतीय मार्केट में Tata Nano के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था. टाटा नैनो को काफी पसंद किया गया था. दरअसल इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और इसे ट्रैफिक में चलाना बेहद ही आसान था. हालांकि अब ये कार प्रोडक्शन में नहीं है लेकिन आज भी हजारों की संख्या में इस कार के चाहने वाले मौजूद हैं. अगर आप भी इस कार के डिजाइन को पसंद करते हैं और इसी जैसी कोई कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक तगड़ी इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं.
कौन सी है ये इलेक्ट्रिक कार
जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम MG Comet है और इसका डिजाइन काफी हद तक Tata Nano से मिलता-जुलता है. जीएसईवी (ग्लोबल स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एमजी कॉमेट ईवी दो डोर टॉल-बॉय हैचबैक है, जो 4 सीट्स ऑफर करती है. यह iSMART इंफोटेनमेंट के साथ आती है, जो 55+ कनेक्टेड फीचर्स सपोर्ट करती है, इसमें रिमोट व्हीकल फ़ंक्शन जैसे- एसी स्टार्ट, लॉक, अनलॉक और स्टेटस चेक, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रैकिंग शामिल है.
यह ईवी को 100 से अधिक वॉयस कमांड सपोर्ट करती है, जिसमें 35+ हिंग्लिश कमांड भी हैं. यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, पावर्ड ओआरवीएम, क्रीप मोड और एसी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन जैसे फीचर्स के साथ आती है.