Tata Nexon Price & Features: टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन एक सफल प्रोडक्ट रही है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. सिर्फ इतना ही नहीं, अक्टूबर 2022 महीने के दौरान यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही. पिछले महीने इसकी कुल 13,767 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, अक्टूबर से पहले लगातार दो महीनों तक मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी. लेकिन, अक्टूबर में नेक्सन ने वापसी की और फिर से नंबर-1 बन गई. फिलहाल, टाटा नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. यह 5 सीटर एसयूवी है. नेक्सन का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, महिन्द्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन स्पसेफिकेशन


टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110पीएस पावर और 170एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा, 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 110पीएस पावर और 260एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. टाटा नेक्सन (डीजल) 21.5 किलोमीटर जबकि इसका पेट्रोल मॉडल 17.2 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है. नेक्सन का इलेक्ट्रक वर्जन भी आता है. टाटा नेक्सन ईवी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. 


फीचर्स


टाटा नेक्सन में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं. इसके अलावा, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं. इसे ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर