जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय.. Nexon के साथ 200 फीट गहरी खाई में गिरे और खरोंच तक नहीं आई
TATA Motors की कारें सुरक्षा के मामले में जानदार हो चुकी हैं. हाल में हिमाचल प्रदेश की एक दुर्घटना में Nexon में बैठे यात्री भीषण दुर्घटना में बाद भी सही सलामत हैं.
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी कारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यही वजह है कि ग्लोबल एनकैप में लगभग सभी नई टाटा कारों को सुरक्षा के लिए 5 सितारा रेटिंग मिलने लगी है. हैरियर से लेकर पंच तक यानी सस्ती से लेकर महंगी कारों तक सभी सेफ्टी में मामले में जोरदार है और कीमत के हिसाब से यहां सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया गया है. हाल में टाटा नैक्सॉन की सेफ्टी का असल सड़क पर टेस्ट हुआ है.
नैक्सॉन नीचे पहुंचने से पहले करीब 5 बार पलटी
हिमाचल प्रदेश में एक टाटा नैक्सॉन दुर्घटना का शिकार हुई और ब्लैक आइस पर फिसलकर ये कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दुघर्टना में टाटा नैक्सॉन नीचे पहुंचने से पहले करीब 5 बार पलटी. ये घटना सोशल मीडिया पर सामने आई है जब एक यूट्यूबर निखिल राणा ने इस दुर्घटना का वीडिया शेयर किया. ये पूरा वाकया निखिल और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है. स्थानीय लोगों के हिसाब से हादसे के वक्त दो लोग कार में सवार थे.
कार ने 17 में से कुल 16.7 अंक सुरक्षा के लिए हासिल किए
हैरानी की बात ये है कि दोनों इस बड़ी दुर्घटना में सही सलामत बच गए हैं, यहां तक कि उन्हें कोई खरोंच भी नहीं आई है. इसके बाद क्रेन की मदद से इस कार को खींचकर सड़क पर लाया गया. दुर्घटना में कार को भी बहुत नुकसान नहीं हुआ है और इसकी फ्रेम अपने आकार में बनी रही, यही वजह है कि यात्रियों की जान बच गई. टाटा नैक्सॉन भारत की पहली कार है जिसे ग्लोबल एनकैप द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इस कार ने 17 में से कुल 16.7 अंक सुरक्षा के लिए हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें : 2022 Mahindra Bolero: तगड़े सेफ्टी फीचर्स, नए अंदाज और उसी भरोसे के साथ जल्द होगी लॉन्च
भारत की सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कार
सुरक्षा में इनते अच्छे नंबर्स के साथ टाटा नैक्सॉन भारत की सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कार बनी हुई है. एसयूवी के साथ फुल-चैनल एबीएस, सामान्य रूप से मिले दो एयरबैग्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स इस रेटिंग में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस तरह का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले हमने आपको बताया था कि टाटा की हालिया लॉन्च कार पंच माइक्रो एसयूवी का भी तेज रफ्तार पर बड़ एक्सिडेंट हुआ जिसमें टाटा पंच को भारी नुकसान होने के बाद भी अंदर बैठे यात्री सही सलामत थे.