Tata Punch CNG Launch: टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर डुअल-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी टाटा पंच सीएनजी लॉन्च कर दी है. पंच सीएनजी चार वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम और एक्म्पलिश्ड में पेश की गई है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.10 लाख रुपये, 7.85 लाख रुपये, 8.20 लाख रुपये और 8.85 लाख रुपये है. इस प्राइस रेंज में इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Exter CNG से है, जिसके S वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये और SX वेरिएंट की कीमत 8.97 लाख रुपये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन


यह टाटा की चौथी सीएनजी पेशकश है, जो उनके सीएनजी लाइनअप में टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के साथ जुड़ गई है. टाटा पंच सीएनजी डुअल-सिलेंडर सेटअप के साथ आती है, इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. कंपनी ने डुअल-सिलेंडर सेटअप को पहली बार अल्ट्रोज़ सीएनजी में पेश किया था. पेट्रोल पर यह इंजन 113Nm टॉर्क और 86bhp पावर जनरेट करता है जबकि CNG पर 73.4bhp पावर और 103Nm टॉर्क का आउटपुट देता है.


गियरबॉक्स 


इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. अल्ट्रोज़ सीएनजी की तरह ही माइक्रो एसयूवी को सीधे सीएनजी मोड में शुरू किया जा सकता है. दिखने के मामले में यह लगभग टाटा पंच (पेट्रोल) जैसी ही है. एकमात्र अंतर यह है कि इसके टेलगेट पर 'आई-सीएनजी' बैज है. 


फीचर्स


इंटीरियर डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 7.0 इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही, कीलेस एंट्री और गो, ड्राइवर सीट हाईट एडजस्टमेंट, सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, फॉग लैंप और 15-इंच स्टील व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स