डीजल इंजन के साथ धमाल मचाने आ रही है Tata Punch, मिलेंगे शानदार फीचर्स और माइलेज
Tata Punch को कंपनी जल्द ही डीजल वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इस कार के डीजल वेरियंट को पुणे में टेस्टिग के दौरान देखा गया है. इसके बाद ऑटो मार्केट में खबर है कि कंपनी टाटा पंच को डीजल (Tata Punch Diesel) इंजन के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है
नई दिल्ली. भारतीय व्हीकल निर्माता कंपनी Tata ने कुछ दिन पहले ही अपनी माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच (Tata Punch) को लॉन्च किया था. ऑटो लवर्स लंबे समय से इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. कार के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने दावा किया कि ये अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार है. कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था. इसके बाद ऑटो मार्केट में खबर है कि कंपनी टाटा पंच को डीजल (Tata Punch Diesel) इंजन के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.
टेस्टिंग के दौरान नजर आया डीजल वेरियंट
Tata Punch को हाल ही में पुणे में एक फ्यूल आउटलेट पप देखा गया है. इस कार के डीजल वेरियंट को पुणे में टेस्टिग के दौरान देखा गया है. कार की ओपन टेस्टिंग से साफ है कि जल्द ही ये कार डीजल इंजन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है. कंपनी डीजल वेरियंट कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है
ये भी पढ़ें: नए रजिस्ट्रेशन मार्क BH सीरीज के लिए ऐसे करें अप्लाई, 15 राज्यों में शुरू हुई सर्विस
नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है इंजन
Tata Punch में नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन लगाया गया है जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 85hp की क्षमता और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके अलावा कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं.
टाटा पंच के बेहतरीन फीचर्स
Tata Punch में बाकी एसयूवी की तरह ही 4 मेन फीचर्स दिए गए हैं, जो उसे छोटे साइज में भी कम्प्लीट एसयूवी बनाते हैं. इसमें ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस, कमांडिंग ड्राइव पोजिशन, सभी सवारियों के लिए बेहतर स्पेस और हाई-एंड फीचर्स शामिल हैं. आपको बता दें कि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 193mm है जो हैचबैक कारों में 170mm तक होता है. वहीं इसमें 16 इंच के डायमंड-कट व्हील हैं जो इसकी ड्राइव को और ज्यादा स्मूद बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में Maruti Alto बिकती है सबसे ज्यादा, जानें अन्य देशों की बेस्ट सेलिंग कार
देश के टॉप-10 सेलिंग कारों में शामिल
Tata Punch देश की टॉप-10 सेलिंग कारों में शामिल किया गया है जिसकी प्रीमियम हैचबैक Maruti Swift की 3.85 मीटर की लंबाई से भी छोटी है. Tata Punch का साइज 3.82 मीटर है. इस तरह ये हैचबैक की श्रेणी में एक पावरपैक SUV है. टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तरह अल्फा प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है.
LIVE TV