Best Selling Cars: दुनिया भर में वाहनों का बाजार काफी बड़ा है. गाड़ियों के दीवाने लोग एक से एक महंगी कार्स रखते हैं. भारत में भी कई स्वदेशी कंपनियां कार्स बनाती हैं, वहीं कुछ कार्स विदेशों से भी यहां बिकने के लिए लाई जाती हैं. आज हम आपको भारत समेत दुनिया के कुछ देशों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
bestsellingcarsblog.com के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) है. इसकी बड़ी वजह इस कार की कम कीमत है. इस कार की कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही इसके फीचर्स और छोटा साइज इसे और ज्यादा बेहतरीन बनाता है.
श्रीलंका में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के मामले में भी सुजुकी ऑल्टो (Suzuki Alto) नंबर 1 पर है. बता दें, मारूति भारतीय व्हीकल निर्माता कंपनी है.
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सबसे ज्यादा टोयोटा कोराला (Toyota Corolla) कार की बिक्री होती है. टोयाटा एक जापानी कंपनी है. टोयोटा कोराला की कीमत 14.83 लाख रुपये से स्टार्ट होती है.
चीन में सबसे ज्यादा VW लाविडा (Volkswagen Lavida ) बिकती है. इसे जर्मन कंपनी वोक्सवैगन बनाती है. इसे 2008 में चीनी सहयोगी कंपनी के साथ मिलकर लॉन्च किया गया था.
रूस में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार लाडा ग्रेंटा ( Lada Granta) है. इसे रूस की व्हीकल निर्माता कंपनी AvtoVAZ बनाती है.
अमेरिका में सबसे ज्यादा फोर्ड F-150 बिकती है. Ford Motor Company एक अमेरिकी व्हीकल निर्माता निर्माता कंपनी है. Ford कई गाड़ियों की भारत में काफी डिमांड है. इसके अलावा कनाडा में Ford की F सीरीज की कार्स सबसे ज्यादा बिकती हैं. वहीं, यूके में फोर्ड फिएस्टा की सेल सबसे ज्यादा है.
सऊदी अरब में सबसे ज्यादा हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) कार की बिक्री होती है. भारत में भी इस कार के कई लोग दीवाने हैं. भारत में हुंडई एक्सेंट के प्राइस 5.83 लाख रुपये से शुरू होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़