Tata Punch खरीदें या Maruti Fronx पर लगाएं दांव? यहां समझ लीजिए फीचर्स का पूरा गणित
Best Micro SUV in india: टाटा पंच फिलहाल कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जल्द ही मार्केट में इसकी टक्कर पर Maruti Fronx आने वाली है. यहां हम टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स की तुलना करने वाले हैं.
Maruti Fronx vs Tata Punch: भारतीय बाजार में टाटा पंच एसयूवी की जोरदार डिमांड है. यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है और फिलहाल टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जल्द ही मार्केट में इसकी टक्कर पर Maruti Fronx आने वाली है. इस कार को मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना है. बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इस कार को मारुति बलेनो और मारुति ब्रेजा के बीच में प्लेस किया जाएगा. यहां हम टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स की तुलना करने वाले हैं.
Tata Punch vs Maruti Fronx: डायमेंशन
फ्रोंक्स की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी और इसका व्हीलबेस 2520 मिमी है. दूसरी ओर, पंच की लंबाई 3827 मिमी, चौड़ाई 1742 मिमी और इसका व्हीलबेस 2445 मिमी है. इसका मतलब है कि डायमेंशन के मामले में फ्रोंक्स, टाटा पंच से बड़ी है.
Tata Punch vs Maruti Fronx: पावरट्रेन
टाटा पंच 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 86बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. दूसरी ओर, फ्रोंक्स में ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 100बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 1.2 लीटर स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है जो 90बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसमें मैन्युअल और AMT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
Tata Punch vs Maruti Fronx: फीचर्स
मारुति फ्रोंक्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच एचडी स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर और एक जैसी सुविधाएं मिलती हैं. दूसरी ओर, टाटा पंच में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, एक रियर कैमरा, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाए हैं.
Tata Punch vs Maruti Fronx: कीमत
टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.4 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, फ्रोंक्स की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. मारुति फ्रोंक्स में टाटा पंच के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम डिजाइन मिलने वाला है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे