Tata Motors Cars in India: टाटा मोटर्स कार बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अपनी गाड़ियों के मजबूत पोर्टफोलियो के चलते ही कंपनी फिलहाल देश की नंबर 3 कार बिक्रेता है. मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स का ही नबंर आता है. इसकी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. हालांकि कंपनी की दो ऐसी गाड़ियां हैं, जो दमदार इंजन और फीचर्स के बावजूद भी ग्राहकों को लुभाने में उतना कामयाब नहीं हो पा रहीं, जितना कि महिंद्रा हो रही है. हम बात कर रहे हैं Tata Safari और Harrier की. यहां हम समझने की कोशिश करेंगे कि वो क्या वजह हो सकती है कि ग्राहक इन दोनों कारों से ज्यादा Mahindra XUV700 को पसंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा रहा बिक्री का हाल
अगर नवंबर महीने की बात करें तो टाटा सफारी एसयूवी की 1,437 यूनिट्स और टाटा हैरियर की 2,119 यूनिट्स बिकी हैं. कुछ ऐसा ही हाल अक्टूबर महीने में भी रहा था. इन दोनों एसयूवी की क्रमश: 1,751 यूनिट्स और 2,762 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं बात करें महिंद्रा एक्सयूवी 700 की तो इसकी नवंबर महीने में 5,903 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि अक्टूबर 2022 में इसकी 6,282 यूनिट्स बिकी थीं. यानी अकेले एक्सयूवी700 की बिक्री टाटा की इन दोनों गाड़ियों से भी ज्यादा हो रही है. 


कार मॉडल नवंबर 2022 अक्टूबर 2022
Tata Safari 1,437 यूनिट्स  1,751 यूनिट्स
Tata Harrier 2,119 यूनिट्स 2,762 यूनिट्स
Mahindra XUV700 5,903 यूनिट्स 6,282 यूनिट्स

कम बिक्री की यह है 'वजह'
अगर हम लुक और फीचर्स की बात करें तो टाटा की दोनों गाड़ियां काफी दमदार नजर आती हैं. इनमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ और सिक्स-वे-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स हैं. 


हालांकि जिस एक चीज की कमी इन दोनों कारों में है, वह पेट्रोल इंजन है. टाटा की दोनों गाड़ियां सिर्फ डीजल इंजन में आती है. इनमें 2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 
170PS और 350Nm जेनरेट करती है. जबकि XUV700 में 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन है. बहुत से लोग पेट्रोल गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में वह मजबूरन टाटा की एसयूवी को खरीदने का फैसला बदल देते हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं