Electric Car Under 10 Lakh: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. वाहन कंपनियां भी एक-एक कर इसमें हाथ आजमा रही हैं. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को पेश किया है. इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा. टाटा मोटर्स फिलहाल देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनी हुई है. कंपनी जल्द ही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है. इसके अलावा एमजी और सिट्रॉएन भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं. कुल मिलाकर 10 लाख से कम बजट में 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार आने वाली हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स 28 सितंबर को अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टियागो ईवी पेश करने जा रही है. कहा जा रहा है कि इसमें वही बैटरी पैक दिया जाएगा जो टिगोर ईवी में मिलता है. इसमें 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा, जो करीब 300 किमी. की रेंज ऑफर करेगा. इसमें फास्ट चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 


New MG electric car
एमजी मोटर इंडिया पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह 2023 की पहली छमाही में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने गाड़ी के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दी है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख - 15 लाख रुपये के बीच रहने वाली है. इसे कंपनी के ZS EV से नीचे प्लेस किया जाएगा. एमजी की किफायती ईवी 250-300 किमी. की रेंज ऑफर करेगी. 


Citroen C3 EV
Citroen ने इसी साल अपनी किफायती हैचबैक सीट्रॉएन सी3 को लॉन्च किया था. कंपनी 2023 की पहली तिमाही में C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने वाली है. इस सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत लगभग 10 लाख - 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इसमें 50 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसके जरिए यह फुल चार्ज में 300-350 किमी. चल पाएगी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर