कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव को नहीं मिली जमानत, 4 महीने से जेल में बंद, बलौदाबाजार हिंसा से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2586337

कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव को नहीं मिली जमानत, 4 महीने से जेल में बंद, बलौदाबाजार हिंसा से जुड़ा है मामला

Congress MLA Devendra Yadav: छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को एक और झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज

बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. उन्होंने जमानत याचिका की अर्जी लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर आज शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं देवेंद्र यादव को कल तबियत खराब होने की वजह से जेल से अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी सर्जरी होने की बात सामने आई थी. विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप है, इसी मामले में वह लंबे समय से जेल में बंद हैं. 

चार महीने से जेल में बंद हैं देवेंद्र यादव 

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव चार महीने से जेल में बंद हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी बनाया था, जिसके बाद उन्हें चार बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन विधायक ने हर बार बयान देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जहां वह 17 अगस्त 2024 से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. हालांकि उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसी दौरान उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है. वहीं देवेंद्र यादव के मामले में पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में 449 पेज चालान भी पेश कर दिया है, जिसमें आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसक मामलों में उन्हें आरोपी बनाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत में भारी गिरावट, फिर भी आम आदमी को नहीं मिलेगा फायदा

देवेंद्र यादव के खिलाफ चालान पेश 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो चालान पेश किया है, उसमें विधायक देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने के आरोप है, जिसमें पुलिस के पास सबूत और गवाह भी बताए जा रहे हैं, पुलिस के पास सबूतों के तौर पर कुछ वीडियो भी बताए जा रहे हैं. इन्हीं के अधार पर देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप है. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था. उनके मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत भी जमकर हुई है. देवेंद्र यादव से कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी जेल में जाकर मुलाकात कर चुके हैं. 

वहीं हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने तर्क दिया था कि इस पूरे मामले से उनके क्लाइंट का कुछ भी लेना देना नहीं है, उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. केवल राजनीतिक दवाब के चलते बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है, जबकि वह घटना के समय पर मौजूद भी नहीं थे, जबकि वकील ने यह भी दावा किया था कि पुलिस के पास देवेंद्र यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी नहीं हैं. लेकिन दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. 

ये भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं हुई तेज, राज्यपाल से मिले सीएम साय, हुई चर्चा​ 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news