Tesla Showroom in Delhi: Tesla के मालिक एलन मस्क ने भारतीय बाजार में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, दरअसल टेस्ला की तरफ से दिल्ली में शोरूम स्पेस की तलाश की जा रही है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में टेस्ला की धमाकेदार एंट्री हो सकती है. ये एंट्री अगले साल तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी DLF  के बातचीत कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है जानकारी 


जानकारी के अनुसार टेस्ला, ने भारत में अपने एक्सपैंशन की कोशिशों को रोक दिया था, लेकिन अब एक बड़े ब्रेक के बाद कंपनी,अब दक्षिणी दिल्ली में डीएलएफ के एवेन्यू मॉल और गुरुग्राम में साइबर हब जैसी साइटों पर विचार कर रही है. कंपनी कथित तौर पर कंज्यूमर एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के लिए 3,000-5,000 वर्ग फुट क्षेत्र और डिलीवरी और सेवा संचालन के लिए एक बड़ी जगह चाहती है.


एवेन्यू मॉल में यूनिक्लो, मैंगो और मार्क्स एंड स्पेंसर जैसे वैश्विक ब्रांड भी हैं, जो टेस्ला के प्रस्तावित 8,000-वर्ग-फुट शोरूम के लिए इसकी अपील को बढ़ाते हैं. इस साल की शुरुआत में, मस्क ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और संभावित रूप से देश में 2-3 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा करने की योजना बनाई थी. हालाँकि, यह दौरा रद्द कर दिया गया क्योंकि टेस्ला गिरती बिक्री से जूझ रहा था और उसने अपने कर्मचारियों की संख्या के 10% कम करने वाली छंटनी की घोषणा की थी.


डीएलएफ के साथ बातचीत अभी भी चल ही रही है और टेस्ला अन्य लोगों के साथ भी चर्चा कर रही है. एक अन्य जानकारी के अनुसार यह निश्चित नहीं है कि बातचीत से कोई अंतिम समझौता हो पाएगा. टेस्ला और डीएलएफ ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है. अंतिम निर्णय इस बात पर निर्भर हो सकता है कि टेस्ला संशोधित नीतियों के तहत वाहनों का आयात करती है या भारत में मैनुफैक्चरिंग के लिए प्रतिबद्ध है.