Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब हो गई है, आज यानी की 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे यह खराब श्रेणी में पहुंच गई. यह गिरावट पिछले 24 घंटों में औसतन मध्यम वायु गुणवत्ता रीडिंग के बाद आई है, जो 11 दिसंबर को शाम 4 बजे ली गई थी.
Trending Photos
Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब हो गई है, आज यानी की 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे यह खराब श्रेणी में पहुंच गई. यह गिरावट पिछले 24 घंटों में औसतन मध्यम वायु गुणवत्ता रीडिंग के बाद आई है, जो 11 दिसंबर को शाम 4 बजे ली गई थी. दुर्भाग्य से, दिल्ली पिछले एक महीने से गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के AQI सूचकांक के अनुसार दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता 259 थी और इसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर पंजाबी बाग में 274, रोहिणी में 282 और आरके पुरम में 289 दर्ज किया गया. मेजर ध्यानचंद स्टेशन जैसे अन्य क्षेत्रों में एक्यूआई 245 , नजफगढ़ में 224, नेहरू नगर में 310 और डीयू के नॉर्थ कैंपस में 206 रहा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह 'खराब' श्रेणी में रहने के बाद बुधवार शाम 4 बजे सुधर कर मध्यम हो गई. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन प्रतिबंधों को GRAP स्टेज II तक शिथिल करने की अनुमति के बाद दिल्ली -एनसीआर में कड़े GRAP स्टेज IV और III प्रतिबंधों को हटा दिया है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने
यह निर्णय दिल्ली -एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) में उल्लेखनीय सुधार के बाद आया है, जिसमें औसत AQI रीडिंग 165 तक गिर गई है, जिसे 'मध्यम' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. परिणामस्वरूप , स्टेज 4 के तहत लगाए गए कई प्रतिबंध हटा दिए गए हालांकि, GRAP स्टेज II के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे, जिसमें होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में तंदूर सहित कोयले और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध शामिल है. CAQM वायु गुणवत्ता की निगरानी करना जारी रखेगा और यदि AQI का स्तर बिगड़ता है तो सख्त उपाय फिर से लागू किए जा सकते हैं. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें और प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें.