Top 10 Cars: पूरे महीने इन 10 कारों के लिए शोरूम पर लगी लाइन, लिस्ट देखकर करें पसंद
Top 10 Cars: टॉप 10 कारों की लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. मारुति सुजुकी की 6 कारें हैं जबकि हुंडई की 2 और टाटा मोटर्स की भी 2 कारें हैं. इसमें वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेज़ा, अल्टो और ग्रैंड विटारा शामिल रही हैं.
Best Selling Car: जून महीने में हुई टॉप 10 कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी की 6 कारें हैं जबकि हुंडई की 2 और टाटा मोटर्स की भी 2 कारें हैं. इसमें वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेज़ा, अल्टो और ग्रैंड विटारा शामिल रही हैं. इस लिस्ट को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर रह सकती है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं.
बेस्ट सेलिंग कार
मारुति सुजुकी की वैगनआर ने जून 2023 में बेस्ट सेलिंग कार के रूप में टॉप पोजीशन पर रहते हुए दिखाई दी है. इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है. इसकी बीते महीने 17,481 यूनिट्स बेची गईं. जबकि पिछले साल जून में 19,190 यूनिट्स बिकी थी. इसके बाद है मारुति सुजुकी की स्विफ्ट जो दूसरे स्थान पर है. इसकी बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है. स्विफ्ट की कुल 15,955 यूनिट्स की बिक्री हुई.
हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग SUV के रूप में तीसरे स्थान पर रही है. इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. इस एसयूवी ने 14,447 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. मारुति सुजुकी बलेनो चौथे स्थान पर है जबकि टाटा नेक्सन पांचवें स्थान पर है. बलेनो की पिछले महीने 14,077 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि नेक्सॉन की 13,827 यूनिट्स बिकी हैं.
बाकी कारों का हाल
हुंडई पिछले महीने छठे स्थान पर रही. इसकी बिक्री 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 11,606 यूनिट्स रही है. मारुति सुजुकी ऑल्टो सातवें स्थान पर रही है. इसकी 11,323 यूनिट्स की बिक्री हुई है. टाटा पंच जून 2023 में कुल 10,990 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रही. बाकी नौवे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और दसवें पर ग्रैंड विटारा रही है.
जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,481 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 15,955 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,447 यूनिट्स
मारुति सुजुकी बलेनो - 14,077 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 13,827 यूनिट्स
हुंडई वेन्यू - 11,323
मारुति सुजुकी ऑल्टो - 11,323
टाटा पंच - 10,990 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 10,578 यूनिट्स
मारुति ग्रैंड विटारा - 10,486 यूनिट्स