Best Selling Car: मई महीने में पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में कुल 334,800 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी इंडिया ने शानदार बिक्री जारी रखी है और टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. जबकि एक कार हुंडई और दो कारों टाटा मोटर्स की रही हैं. मारुति सुजुकी बलेनो इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि कंपनी की स्विफ्ट, वैगनआर, ब्रेज़ा, ईको, डिजायर और एर्टिगा ने मई में टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई. इसके साथ हुंडई की क्रेटा, टाटा की नेक्सॉन और पंच भी लिस्ट में शामिल रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Best Selling Car: 
बीते महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) रही है. मई में इसकी 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है. एक महीना पहले मारुति वैगनआर नंबर वन थी जो इस बार तीसरे पायदान पर पहुंच गई. लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति स्विफ्ट रही है, जिसकी 17,300 यूनिट बिकी हैं और तीसरे नंबर पर वैगनआर है, जिसकी 16,300 यूनिट बिकी हैं.


Best Selling SUV:
इस बार हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और बीते महीने इसकी 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. टॉप 10 लिस्ट में यह चौथे नंबर पर रही है और इसके बाद नेक्सॉन (14,423 यूनिट्स) और फिर मारुति ब्रेजा (13,398 यूनिट्स) रही हैं.


Best 7 Seater Car:
मारुति ईको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. यह 12,800 यूनिट्स के साथ सातवें पायदान पर रही है. इसके बाद आठवें पायदान पर डिजायर है, जिसकी 11,300 यूनिट्स बिकी हैं. नौवें पायदान पर टाटा पंच रही है और दसवें पायदान पर मारुति अर्टिगा रही है, जिनकी क्रमश: 11,100 यूनिट्स और 10,500 यूनिट्स बिक पाईं.


मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें 
मारुति सुजुकी बलेनो - 18,700 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,300 यूनिट्स
मारुति सुजुकी वैगनआर - 16,300 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,449 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 14,423 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 13,398 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ईको - 12,800 यूनिट्स
मारुति सुजुकी डिजायर - 11,300 यूनिट्स
टाटा पंच - 11,100 यूनिट्स
मारुति सुजुकी एर्टिगा - 10,500  यूनिट्स