Top 10 Cars in March: मार्च महीने में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. ये महीना कार निर्माता कंपनियों के लिए शानदार रहा है और अधिकतर कंपनियों ने सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि टॉप 10 कारों की लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. बाकी महीनों की तरह मार्च 2023 में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 गाड़ियां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की रही है. बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की एक पॉपुलर हैचबैक ने कमाल कर दिया. इसने बलेनो, ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडल्स को पछाड़ दिया. आइए देखते हैं मार्च में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swift ने मारा छक्का
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मार्च 2023 में इसकी 17,559 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) रही, जिसकी 17305 यूनिट्स बिक पाईं.


Brezza बनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी
फरवरी महीने की तरह मार्च में भी मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. मार्च 2023 में इस कार की 16,227 यूनिट्स बिकी हैं. ब्रेजा के बाद कंपनी की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) चौथे पायदान पर रही. इसकी 16,168 यूनिट्स बिक गई.


Nexon-Creta का कमाल
पिछले महीने टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पांचवी और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) छठे पायदान पर रही है. इन दोनों एसयूवी की मार्च 2023 में क्रमशः 14,769 और 14,026 यूनिट्स बिकी हैं. 


Maruti Dzire अकेली सेडान 
मारुति सुजुकी डिज़ायर टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में अकेली सेडान कार रही है. बीते महीने इस कार की 13,394 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मारुति सुजुकी ईको आठवें नंबर पर रही है, जिसकी बीते महीने 11,995 यूनिट्स की बिक्री हुई है. 


Punch और Grand Vitara भी टॉप 10 में शामिल
टाटा पंच लगातार टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है. मार्च में यह 9वें पायदान पर रही है. इसने 10,894 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. ग्रैंड विटारा ने पहली बार शीर्ष 10 में एंट्री की और बीते महीने 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है. 


मार्च में टॉप 10 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
टाटा पंच - 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट
 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|