CNG कार खरीदनी है? इन 10 में कोई भी चुन लें, बहुत मिलेगा माइलेज
CNG Cars: मौजूदा समय में सीएनजी कारों की अच्छी बिक्री हो रही है और सीएनजी सेगमेंट में मारुति सुजुकी दबदबा बनाए हुए है. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स और हुंडई भी कई सीएनजी कारें बेच रही हैं.
Top CNG Cars: मौजूदा समय में सीएनजी कारों की अच्छी बिक्री हो रही है और सीएनजी सेगमेंट में मारुति सुजुकी दबदबा बनाए हुए है. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स और हुंडई भी कई सीएनजी कारें बेच रही हैं. सीएनजी कारों को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनसे माइलेज ज्यादा मिलता है और इन्हें चलाने का खर्च कम आता है. ऐसे में अगर आप कोई सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए काफी ऑप्शन हैं. चलिए, देश में बिकने वाली टॉप-10 सीएनजी कारों की जानकारी देते हैं.
मारुति सिलेरियो और वैगनार सीएनजी
मारुति का दावा है कि सिलेरियो सीएनजी 35.60 km/kg तक का माइलेज देती है. इस माइलेज आंकड़े से साथ देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार बनी हुई है. इसकी कीमत करीब 6.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं, माारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी का माइलेज 34.05 km/kg तक का है और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 6.43 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति डिजायर और स्विफ्ट सीएनजी
मारुति सुजुकी का दावा है कि डिजायर सीएनजी 31.12km/kg तक का माइलेज देती है. इसकी कीमत लगभग 8.32 लाख रुपये से शुरू है. वहीं, मारुति स्विफ्ट सीएनजी 30.9 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी कीमत लगभग 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है.
मारुति बलेनो और ब्रेजा सीएनजी
मारुति बलेनो भी सीएनजी वर्जन में आती है, इसकी कीमत लगभग 8.30 लाख रुपये से शुरू है. यह 30.61 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है. वहीं, अब मारुति ब्रेजा का भी सीएनजी वर्जन आता है, जिसकी कीमत लगभग 9.14 लाख रुपये से शुरू है. यह 25.51 km/kg तक का माइलेज देती है.
टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी
टियागो सीएनजी की कीमत लगभग 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है, यह लगभग 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक का माइलेज देती है. वहीं, टिगोर सीएनजी की कीमत लगभग 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है और यह करीब 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक का माइलेज देती है.
हुंडई ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी
हुंडई ऑरा सीएनजी की कीमत लगभग 8.10 लाख रुपये से शुरू है और यह 28.0 km/kg सीएनजी तक का माइलेज देती है. वहीं, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी की कीमत लगभग 7.56 लाख रुपये से शुरू है और यह 25km से ज्यादा का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स