Top 10 SUV: इन 10 SUV को सबसे ज्यादा खरीद रहे लोग, कीमत बस 6 लाख से शुरू
Top Selling SUV: सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में Hyundai Creta, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Tata Punch और Hyundai Venue जैसी कारें शामिल रही हैं. यहां हम आपको लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
Best Selling SUV in India: देश में सबसे ज्यादा एसयूवी कारों को खरीदा जा रहा है. इस महीने टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हुंडई ने टाटा को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है. जबकि मारुति सुजुकी खिसकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में Hyundai Creta, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Tata Punch और Hyundai Venue जैसी कारें शामिल रही हैं. यहां हम आपको लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
1. हुंडई क्रेटा मई 2023 के महीने में देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है. पिछले साल इसकी 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि पिछले साल मई में इसकी 10,973 यूनिट्स बिकी थी. यानी क्रेटा ने 32 फीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है. Hyundai Creta ने Nexon, Brezza, और Punch जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया.
2. Tata Nexon पिछले महीने 14,423 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 14,614 यूनिट्स की बिक्री में हुई थी. देखा जाए तो नेक्सॉन की सेल क्रेटा से बस 26 यूनिट कम रही है.
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने बीते महीने 13,398 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. पिछले साल मई के मुकाबले ब्रेजा की ग्रोथ 30 फीसदी की रही है.
4. लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा पंच रही है. यह लिस्ट की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी बीते महीने 11,124 यूनिट्स बिक गईं. जबकि पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही है, जिसकी 10,213 यूनिट्स बिकीं.
5. इसके बाद Mahindra Scorpio, Maruti Grand Vitara, Kia Sonet और Mahindra XUV 700 का नंबर रहा है. इनक क्रमश: 9,318 यूनिट्स, 8,877 यूनिट्स, 8,251 यूनिट्स, 5,245 यूनिट्स रही हैं.
मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी
1. Hyundai Creta - 14,449 यूनिट्स
2. Tata Nexon - 14,423 यूनिट्स
3. Maruti Suzuki Brezza - 13,398 यूनिट्स
4. Tata Punch - 11,124 यूनिट्स
5. Hyundai Venue - 10,213 यूनिट्स
6. Maruti Suzuki Fronx - 9,863 यूनिट्स
7. Mahindra Scorpio - 9,318 यूनिट्स
8. Maruti Grand Vitara - 8,877 यूनिट्स
9. Kia Sonet - 8,251 यूनिट्स
10. Mahindra XUV700 - 5,245 यूनिट्स