Hyundai Cars: भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी हुंडई है. मारुति सुजुकी के बाद इसकी ही सबसे ज्यादा कारें बिकती हैं. हालांकि, अब इसे टाटा मोटर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है. लेकिन, फिलहाल हुंडई ही आगे हैं. टाटा ने अपनी नेक्सन और पंच के साथ फरवरी में क्रेटा को बिक्री में पीछे जरूर कर दिया लेकिन फिर भी हुंडई ने अन्य कारों के सहारे अपनी नंबर-2 की पोजिशन को बरकरार रखा है. चलिए, आपको फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी तीन हुंडई कारों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी है और कंपनी की बेस्ट सेलर है. हुंडई क्रेटा फरवरी 2023 में भी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट रही है. इसकी 10,421 यूनिट्स बिकी हैं जबकि फरवरी 2022 में 9,606 यूनिट्स ही बिकी थीं. इसकी बिक्री में 8 प्रतिशत की YoY वृद्धि दर्ज की गई. हुंडई क्रेटा अब छह एयरबैग के साथ आती है. इसमें ईएसपी, वीएसएम, एबीडी के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी आते हैं.


Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू फरवरी 2023 में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी 9,997 यूनिट की बिक्री हुई है. हालांकि, वेन्यू की बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट (सालाना आधार पर) देखी गई है. दरअसल, कार निर्माता ने फरवरी 2022 में वेन्यू की 10,212 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसका पिछले साल फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. अब इसमें नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑफर किया जाने लगा है.


Hyundai Grand i10
फरवरी 2023 में हुंडई की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- ग्रैंड i10 रही है. इसे हाल ही में डिज़ाइन अपडेट भी मिला है. फरवरी 2022 में इसकी 8,552 यूनिट बिकी थीं लेकिन इसकी तुलना में फरवरी 2023 में ग्रैंड आई10 की 9,635 यूनिट बिकी हैं. ग्रैंड i10 की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे