Top 3 Tata Cars In Jan 2023: बीते जनवरी महीने में टाटा मोटर्स में 47987 कार बेची हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 17.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल इसी महीने (जनवरी 2022) में टाटा की 40777 यूनिट ही बिकी थीं. लेकिन, जनवरी 2023 में कंपनी ने इसके मुकाबले 7210 यूनिट ज्यादा बेची हैं. इसके साथ ही टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही. ऐसे में चलिए आपको कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Nexon


टाटा नेक्सन कार निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. जनवरी 2023 में टाटा मोटर्स ने नेक्सन की 15,567 यूनिट बेची हैं, इसकी बिक्री में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. नेक्सन का स्ट्रॉन्ग प्वाइंट इसके पावरट्रेन ऑप्शन हैं. नेक्सन पेट्रोल, डीजल और ईवी, तीनों वर्जन में उपलब्ध है. इतना ही नहीं, जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन भी आने वाला है.


Tata Punch


टाटा पंच कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट है. यह टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जनवरी 2023 में टाटा मोटर्स ने माइक्रो-SUV की 12,006 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल जनवरी में 10,027 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी है. पंच को वर्तमान में केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि, इसका CNG वर्जन आने वाला है.


Tata Tiago


जनवरी 2023 में टाटा की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार टियागो हैचबैक है. पिछले महीने टाटा ने इसकी 9,032 यूनिट बेची हैं, जो जनवरी 2022 में बिकी 5,195 यूनिट की तुलना में 74 प्रतिशत ज्यादा है. टाटा टियागो पेट्रोल इंजन के साथ, सीएनजी वर्जन में भी आती है. इसका ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक वर्जन भारत में सबसे सस्ती ईवी के तौर पर उपलब्ध है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं