Best Selling Hatchbacks In Feb 2024: कुछ समय पहले तक मिडिल क्लास इंडियन्स के बीच हैचबैक कारें काफी पसंद की जाती थीं. लेकिन, अब मार्केट में ज्यादा से ज्यादा एसयूवी और क्रॉसोवर्स आने से हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलैरिटी थोड़ी कम हो गई है. नतीजा ये हुआ है कि पिछले कुछ सालों में हैचबैक कारों की बिक्री और वैरायटी कम हो गई है. खैर, फरवरी 2024 में बिकने वाली टॉप-5 हैचबैक कारों पर नजर डालते हैं. इनमें सबसे ऊपर बलेनो नहीं बल्कि वैगन आर  है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Wagon R
मारुति वैगनआर की फरवरी 2024 में 19,412 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 16,889 यूनिट था. यानी, साल-दर-साल आधार पर 15% की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी 2024 में वैगन आर न केवल सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही.


Maruti Baleno
मारुति बलेनो ने पिछले महीने 17,517 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा नंबर (हैचबैक लिस्ट में) पर रही. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 6% की गिरावट आई है. दरअसल, पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस प्रीमियम हैचबैक की 18,592 यूनिट्स बिकी थीं.


Maruti Swift
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने देशभर में स्विफ्ट की 13,165 यूनिट्स बेची हैं. इसमें साल-दर-साल आधार पर 28.5% की गिरावट आई है. पिछले साल की समान अवधि में इस हैचबैक की कुल 18,412 यूनिट्स बिकी थीं. बता दें कि इसकी नया मॉडल लॉन्च होने वाला है. 


Maruti Alto
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो सबसे पुराना हैचबैक मॉडल है. कंपनी ने पिछले महीने ऑल्टो की 12,395 यूनिट बेची हैं. हालांकि, इसकी बिक्री सालाना आधार पर 42% घटी है. पिछले साल इसी महीने में ऑल्टो की 21,411 यूनिट्स बिकी थीं.


Tata Tiago
लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा मोटर्स की टियागो है. फरवरी 2024 में इसकी कुल 6,947 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि, इसकी बिक्री में भी सालाना आधार पर लगभग 7% की गिरावट आई है. बीते साल समान अवधि में इसकी कुल 7,457 यूनिट्स बिकी थीं.