Top 5 Upcoming SUVs In 2022: भारतीय बाजार में SUVs काफी पॉपुलर हो रही हैं. इन दिनों, काफी लोग स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी खरीदना चाहता है. कार निर्माता कंपनियां भी इसे बखूबी समझ रही हैं और अपने-अपने एसयूवी सेगमेंट को और मजबूत करने पर ध्यान दे रही हैं. अब आने वाले दिनों में भारत में कई नई SUVs लॉन्च होने वाली हैं. ऐसे में चलिए, जल्द ही लॉन्च होने वाली 5 एसयूवी कारों के बारे में बताते हैं.


Hyundai Venue


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट को भारत में 16 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसे कई डिज़ाइन अपडेट और नए फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, पावरट्रेन में किसी बदलाब की उम्मीद नहीं है. वर्तमान में वेन्यू 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


Mahindra Scorpio-N


ऑल-न्यू Mahindra Scorpio-N 27 जून, 2022 को लॉन्च होने वाली है. यह Mahindra का साल का सबसे बड़ा लॉन्च होगा. स्कॉर्पियो-एन में एक्सयूवी700 वाले पावरट्रेन विकल्प हो सकते हैं. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिल सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में वैकल्पिक 4X4 के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल होंगे.


Maruti Suzuki Brezza


मारुति सुजुकी 30 जून, 2022 को भारत में ऑल-न्यू ब्रेज़ा लॉन्च करने के लिए तैयार है. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को अपडेटड डिज़ाइन और कई हाई-टेक फीचर्स के साथ-साथ नया पावरट्रेन भी दिया जा सकता है. यह अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. इंजन में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी मिल सकता है, इसमें पैडल शिफ्टर्स भी मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


Toyota Hyryder


टोयोटा, मारुति सुजुकी के साथ मिलकर एक नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे अब 1 जुलाई, 2022 को पेश किया जाना है. यह क्रेटा के मुकाबले की एसयूवी होगी. इसका नाम Toyota Hyryder हो सकता है. इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसे eCVT के साथ जोड़ा जो सकता है. इसमे AWD भी पेश किया जा सकता है.


Citroen C3


Citroen C3 को 20 जुलाई, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, Citroen C3 को हैचबैक भी कह सकते हैं लेकिन यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी है. Citroen C3 को 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी मिल सकते हैं.



लाइव टीवी