Affordable 7-Seater Cars: 7-सीटर कारें उन परिवारों के लिए अच्छा विकल्प होती हैं, जिनमें 5 से ज्यादा लोग हैं और साथ में ट्रैवल करना पसंद करते हैं. यह कारें आमतौर पर बड़ी होती हैं और इनमें तीन रो (पंक्ति) होती हैं. एमपीवी (मल्टीपर्पस व्हीकल), एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और मिनीवैन में आपको 7-सीटिंग लेआउट मिल जाते हैं. हालांकि, 7 सीटर कारें महंगी हो सकती है लेकिन देश में सस्ती 7-सीटर कारें भी हैं. चलिए, आपको देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों की जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Renault Triber


ट्राइबर न केवल बाजार में सबसे पॉकेट-फ्रेंडली एमपीवी है बल्कि यह भारत में रेनो का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है. ट्राइबर 96Nm और 71bhp वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है. इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें कई जरूरत के फीचर्स भी मिल जाते हैं. इसकी कीमत 6.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.


2/3. Maruti Suzuki Eritga/Toyota Rumion


अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमयूवी है. टोयोटा रुमियन, इसी पर बेस्ड है. इन दोनों में 102bhp और 136.8Nm आउटपुट देने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इनमें 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख और रुमियन की कीमत 10.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.


4/5. Mahindra Bolero/Bolero Neo


बोलेरो नियो सबसे किफायती 7-सीटर डीजल एसयूवी है. यह बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी है. इसमें केवल एक ही डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 1.5-लीटर डीजल यूनिट है. यह 99bhp और 260Nm जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. वहीं, बोलेरो में एमहॉक डी75 1.5 लीटर डीजल है, जो 76 पीएस और 210 एनएम जनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख और बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कीमतें एक्स शोरूम हैं.