Best Selling Scooters In October 2022: अक्टूबर 2022 के दौरान स्कूटर सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा Honda Activa की बिक्री हुई. होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा. इसके बाद, दूसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर और तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस रहा है. वहीं, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: TVS Ntorq और Honda Dio रहा. चलिए, बताते हैं कि किसकी कितनी यूनिट बिकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स


  1. Honda Activa (होंडा एक्टिवा) की 2,10,623 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 73,086 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  2. TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) की 77,042 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 68,571 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  3. Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) की 49,192 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 77,600 रुपये (एक्स-शोरूम)है.

  4. TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क) की 31,049 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 77,106 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  5. Honda Dio (होंडा डियो) की 24,134 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 68,352 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  6. Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) की 14,927 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 66,768 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  7. Hero Destini (हीरो डेस्टिनी) की 14,759 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 71,108 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  8. Suzuki Burgman (सुजुकी बर्गमन) की 12,557 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 89,298 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  9. Yamaha Ray ZR (यामाहा रेजीआर) की 11,683 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 89,330 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  10. Yamaha Fascino (यामाहा फसीनो) की 10,501 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी शुरुआती कीमत 76,100 रुपये (एक्स-शोरूम) है.


अगर टॉप-10 स्कूटर्स की लिस्ट को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें होंडा, सुजुकी, हीरो, यामाहा और टीवीएस के दो-दो मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा, नंबर पर रहे होंडा एक्टिवा और नंबर दो पर रहे टीवीएस जुपिटर की बिक्री के आंकड़ों में लगभर 1.33 लाख यूनिट का अंतर है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.