Toyota Hyryder के इंजन से आ रही मशीन-गन की आवाज, सिर्फ 700KM चली कार; सुनकर लोग बोले- ये तो निकली भंगार!
Toyota Hyryder: वीडियो के साथ लिखा गया, `एक महीने पुरानी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का इंजन अजीब आवाज कर रहा है. कार सिर्फ 700 किमी चली है! कारण का पता नहीं है. क्या आप इस परेशानी का सामना करने वाले किसी और को जानते हैं?`
Toyota Hyryder Engine Problem: मारुति सुजुकी और टोयोटा ने साझेदारी में ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाईराइडर तैयार की. इन दोनों एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है. डिजाइन के अलावा फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस लगभग-लगभग दोनों में एक जैसे ही हैं. लेकिन, वेरिएंट्स के हिसाब से फीचर्स का डिस्ट्रीब्यूशन में अंतर है. इसीलिए, यह कहा जा सकता है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयाटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, दोनों एक ही गाड़ी है बस पैकेजिंग अलग-अलग है. दोनों ही कंपनियों पर लोग काफी भरोसा जताते हैं लेकिन एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद शायद लोग टोयाटा और उसकी अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर भरोसा न करें या फिर कम भरोसा करें. वीडिया में दावा किया जा रहा है टोयाटा हाईराइडर के इंजन से अजीब सी आवाज आ रही है.
वीडियो के साथ लिखा गया, "एक महीने पुरानी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का इंजन अजीब आवाज कर रहा है. कार सिर्फ 700 किमी चली है! कारण का पता नहीं है. क्या आप इस परेशानी का सामना करने वाले किसी और को जानते हैं?" एक ट्विटर यूजर ने इंजन से आने वाली आवाज को 'मशीन गन' जैसी आवाज बताया. वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे भंगार बताया. एक यूजर ने यह तक पूछ लिया कि "टोयोटा की विश्वसनीयता कहां गयी!!"
वीडियो से यह पता नहीं चलता है कि जिस टोयोटा हाईराइडर के इंजन से अजीब आवाज आ रही है, वह माइल्ड हाइब्रिड सेटअप वाला है या फिर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप वाला इंजन है. इसके माइल्ड हाइब्रिड सेटअप में मारुति का वो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो ब्रेजा में भी देखने को मिलता है. वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप में टोयोटा का 1.5 लीटर इंजन मिलता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं