Toyota Innova Hycross: ऑल-न्यू टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को भारत में पेश कर दिया गया है. हालांकि, इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी 2023 में किया जाएगा. इसकी कीमत 22 लाख रुपये से 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. MPV मॉडल लाइनअप को 5 वेरिएंट और दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन (7 और 8-सीट) में उपलब्ध कराया जाएगा. 7-सीटर में बीच वाली रो में दो कप्तान सीटें मिलेंगे और तीसरी रो में बेंच सीट होगी. वहीं, 8-सीटर मॉडल में दूसरी और तीसरी, दोनों ही रो में बेंच सीटें मिलेंगी. नई टोयोटा एमपीवी नए डिज़ाइन किए गए ट्विन-लेयर डैशबोर्ड के साथ आएगी. इसका स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ग्लोबल-स्पेक Toyota Voxy MPV के जैसा लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में दो पावरट्रेन- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ 2.0L पेट्रोल इंजन और सामान्य 2.0L पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप में 186बीएचपी कम्बाइंड पावर आउटपुट मिलेगा. वहीं, बिना हाइब्रिड वाले मॉडल में इंजन 174bhp पावर और 197Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इसके बिना स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले मॉडल में CVT मिलेगा और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले मॉडल में e-CVT मिलेगा. इसमें डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स नहीं होगा. नई इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 21.1 किमी/लीटर तक का है. 


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के फीचर्स


-- पैनोरमिक सनरूफ
-- 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
-- 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
-- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
-- जेबीएल साउंड सिस्टम
-- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स)
-- वेंटिलेटेड सीट्स
-- सेकेंड रो में पावर एडजस्टेबल कैप्टन सीटें (7-सीटर लेआउट)
-- डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम
-- एम्बिएंट लाइटिंग
-- 360 डिग्री कैमरा
-- ADAS
-- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
-- 6 एयरबैग
-- हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल
-- ईएसपी
-- ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindiअब किसी और की जरूरत नहीं