Toyota Recalls 1400 Units: टोयोटा ने 8 दिसंबर 2022 और 12 जनवरी 2023 के बीच बनाई गई हाइराइडर और ग्लैंजा की यूनिट्स को रिकॉल किया है. इन मॉडलों की 1,390 यूनिट में डिफेक्ट हो सकता है, जिसे तुरंत सही करने की जरूरत है. इनका एयरबैग असेंबली कंट्रोलर डिफेक्टिव हो सकता है. इस स्थिति में अगर कोई दुर्घटना होती है तो एयरबैग नहीं खुलेंगे. हालांकि, अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है, जिसमें इन मॉडल्स के एयरबैग न खुलें हों. लेकिन, एहतियात के तौर पर टोयाटा ने वाहनों को वापस बुलाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा करेगी कारों की जांच, खराब पार्ट फ्री में बदलेगी


अगर जांच के बाद कोई पुर्जा खराब पाया जाता है, तो इसे मुफ्त में बदला जाएगा, उसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. क्योंकि, संभावित रूप से डिफेक्टिव पार्ट सीधे तौर पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए कार निर्माता ने रिकॉल की गई कारों (ग्लैंजा और हाइराइडर) के मालिकों से अनुरोध किया है कि वह जांच होने तक अपनी कारों का कम से कम उपयोग करें. संबंधित टोयोटा डीलर इसके लिए खरीदार से संपर्क करेंगे या ग्राहक खुद डीलर से संपर्क कर सकते हैं.


एयरबैग का नहीं खुलना, जान को खतरा


अगर किसी हादसे की स्थिति में कार में मौजूद एयरबैग नहीं खोलते हैं तो उसमें बैठे लोगों की जान को खतरा हो सकता है. हादसे की स्थिति में एयरबैग यात्रियों की जान बचाने में अहम योगदान निभाते हैं. इसीलिए, सरकार द्वारा पहले ही यह अनिवार्य कर दिया गया था कि किसी भी कार में कम से कम 2 एयरबैग होने जरूरी हैं. यात्रियों की सेफ्टी के लिहाज से कार के एयरबैग, प्राइम सेफ्टी फीचर्स के तौर पर माने जाते हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं