Traffic Challan: नंबर प्लेट का भगवा रंग और Yogi लिखवाना पड़ा भारी, पुलिस ने काट दिया 6000 का चालान
Traffic Challan News: वाराणसी में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट को भंगवा रंग में रंगा हुआ था. इससे भी हैरान करने वाली बात यह थी कि नंबर प्लेट पर `योगी का सेवक` लिखा हुआ था.
Varanasi Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्ती बरत रही है. जगह-जगह पुलिस तैनात हैं, और कैमरे लगाए गए हैं. वाहन के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ और मोडिफाई कराने वालों के खिलाफ भी यूपी पुलिस अभियान चला रही है. लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में हाई-सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट के बिना चलने वाले वाहनों का चालान काटा जा रहा है. इसके अलावा, वाराणसी में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट को भंगवा रंग में रंगा हुआ था. इससे भी हैरान करने वाली बात यह थी कि नंबर प्लेट पर 'योगी का सेवक' लिखा हुआ था.
वाराणसी पुलिस ने इस व्यक्ति का 6 हजार रुपये का चालान काटा है. अब यह खबर सोशल मीडिया पर फैल चुकी है. मामला वाराणसी के भोजूबीर चौराहे का है, जहां अर्दली बाजार जा रहे एक शख्स को ट्रैफिक पुलिस ने रोका था. जब पुलिस की नजर बाइक के नंबर प्लेट पर पड़ी, तो यह भगवा रंग की थी और इस पर 'योगी सेवक' लिखा था.
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से बाइक का 6 हजार रुपये का चालान काट दिया. बाइक ऑनर का नाम अंकित दीक्षित है, और इसी नाम से चालान काटा गया है. मामला सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर शख्स की जमकर चुटकी ले रहे हैं. बता दें कि वाराणसी में पहले भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था.
उस समय भी घटना स्थल अंर्दली बाजार ही था, जहां एक कार चालक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका था. शख्स की कार की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ठाकुर लिखा हुआ था. पुलिस ने कार का चालान कर दिया और सीज कर दिया था. जानकर हैरानी होगी कि कार मालिक कोई और नहीं बल्की एक दरोगा का बेटा ही था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे