Challan: किस नियम को तोड़ने पर कटता है कितने रुपये का चालान, यहां देखें लिस्ट और हो जाएं सावधान
Traffic Rules: बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता है.
Traffic Challan Fine List: सड़क हादसों की घटनाओं को कम करने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. देश में लागू यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलो में कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी था कि साल 2021 में देश भर में यातायात उल्लंघन के मामलों में 1,898.73 करोड़ रुपये के 1.98 करोड़ चालान काटे गए हैं. ऐसे में अगर आप भी जानें-अनजानें में यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं, तो सावधान हो जाइए. यह आपकी जेब पर भारी असर डाल सकता है. इसीलिए, आज हम आपको कुछ यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी देने वाले हैं.
किस नियम के उल्लंघन पर लगता है कितना जुर्माना?
बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता है.
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगता है.
ओवरस्पीडिंग पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगता है.
नशे में गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगता है और 6 महीने जेल भी हो सकती है.
दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगता है.
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगता है और तीन महीने की जेल भी हो सकती है.
जुवेनाइल के गाड़ी चलाते पड़ने जाने पर अभिभावकों पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपये रुपये का जुर्माना लगता है.
बिना आरसी के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगता है.
कई बार ऐसा होता है कि आप एक साथ कई यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं, जिससे जुर्माना और ज्यादा बढ़ सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको भारी जुर्माना न भरना पड़े तो यातायात नियमों का पालन जरूर करें. इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा बल्कि सड़क पर सुरक्षित यातायात का माहौल भी बनेगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर