Triumph Speed 400 price: ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने भारतीय बाजार में अपनी Triumph Speed 400 बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी कीमत 2.33 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है. हालांकि यह कीमत शुरुआती 10000 ग्राहकों के लिए ही है. जिसके बाद कीमत बढ़कर 2.33 लाख रुपये हो जाएगी. यानी यह कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ता मॉडल है. कंपनी अपनी Scrambler 400 बाइक को कुछ समय बाद लॉन्च करेगी. भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस, बजाज डोमिनार, रॉयल एनफील्ड 350 सीसी रेंज और जावा येज्दी मॉडल से होगा. इस बाइक को पावर देने के लिए एक लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8,000rpm पर 40hp और 6,500rpm पर 37.5Nm बनाता है. इस बिल्कुल नए इंजन को TR-सीरीज़ नाम दिया गया है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन और फीचर्स
नई ट्रायम्फ स्पीड 400 में नियो-रेट्रो डिज़ाइन है. इसमें एक सर्कुलर हेडलाइट, एक हाफ-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,  घुमावदार फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और एक साइड-स्लंग एग्जास्ट शामिल है.  इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसे तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है. 2023 ट्रायम्फ स्पीड 400 की फीचर लिस्ट में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस और एंटी-थेफ्ट इम्मोबिलाइज़र शामिल है.


स्पीड 400 में डुअल-चैनल एबीएस, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एलसीडी स्क्रीन शामिल है.  इसके अलावा, कंपनी इस बाइक के लिए 25 वैकल्पिक एक्सेसरीज़ की पेशकश करेगी. ट्रायम्फ स्पीड 400 इस महीने के आखिरी तक शोरूम में उपलब्ध होगी. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 की कीमत की घोषणा इस साल के अंत में, अक्टूबर के आसपास की जाएगी जब मोटरसाइकिल ट्रायम्फ डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.