TVS iQube Sales: होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है. बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है. बीते नवंबर के महीने में भी सबसे ज्यादा होंडा एक्टिवा ही बिका लेकिन टॉप-10 बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में एक स्कूटर ऐसा रहा, जिसकी डिमांड में बहुत ज्यादा उछाल आया है. यह स्कूटर TVS iQube है, जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी नवंबर 2022 महीने के दौरान कुल 10,056 यूनिट बिकी हैं जबकि बीते साल नवंबर महीने में सिर्फ 699 यूनिट ही बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में 1338.63 की बढ़ोतरी हुई है. अगर वॉल्यूम गेन की बात करें तो नवंबर 2021 के मुकाबले नवंबर 2022 में 9357 यूनिट ज्यादा बिकी हैं. नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिके टॉप-10 स्कूटर्स की लिस्ट में यह नौवें नंबर पर जरूर है लेकिन अगर सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ को ध्यान में रखें तो इसकी बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है. 


दिल्ली में TVS iQube की कीमत 1.67 लाख रुपये है लेकिन FAME II सब्सिडी के बाद इसकी ऑन रोड कीमत करीब 99 हजार रुपये हो जाती है. यह कीमत टीवीएस की वेबसाइट से ली गई है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, FAME II सब्सिडी के तहत इस पर 51 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 99 हजार रुपये के करीब तक आ जाती है. इसके साथ, 3 साल की वारंटी और एक साल का रोड साइड असिस्टेंस मिलता है. 


इसके तीन वेरिएंट- TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST आते हैं. फिलहाल, TVS iQube ST की बुकिंग बंद हैं. TVS iQube और TVS iQube S की टॉप स्पीड- 78 KMPH, रेंज- 100KM और चार्जिंग टाइम 4 घंटे 30 मिनट है. वहीं, TVS iQube ST की टॉप स्पीड- 82 KMPH, रेंज- 145 KM और चार्जिंग टाइम 4 घंटे 6 मिनट है. स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 19 रुपये का खर्चा (टीवीएस की वेबसाइट के अनुसार) आएगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं