TVS Jupiter Sales:  TVS ने अपना फरवरी 2023 का बिक्री ब्रेकअप जारी किया है. टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया बिक्री (घरेलू + निर्यात) फरवरी 2023 में 2,65,872 यूनिट रही है. कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 27.83 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. कंपनी भारतीय बाजार में ढेर सारी मोटरसाइकिल्स की बिक्री कर रही है. हालांकि कंपनी के दो स्कूटर्स के आगे सारी बाइक्स फीकी पड़ गई. कंपनी की फरवरी सेल्स में जुपिटर स्कूटर का बोलबाला रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

53,891 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है. जुपिटर की वार्षिक मांग में 14.44% की वृद्धि देखी गई. कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी का 24.34% हिस्सा जुपिटर का रहा है. दूसरे नंबर पर XL मोपेड रही, जिसकी 35,346 यूनिट्स बिकीं. टॉप-4 मॉडल्स में Jupiter, XL, Apache और Raider शामिल रहे हैं और इनका मार्केट शेयर 70% था. 


फरवरी 2023 में Honda Activa के बाद TVS Jupiter दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर था. TVS Jupiter स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,390 रुपये है. यह भारत में 6 वेरिएंट्स और 15 रंगों में उपलब्ध है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87,123 रुपये से शुरू होती है. इसमें 109.7 इंजन है जो 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क डेवलप करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक हैं.


इस स्कूटर ने भी दिखाया कमाल
iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने फरवरी 2023 में 15,522 यूनिट्स की बिक्री करते हुए 593.57% की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है. आईक्यूब में 2.25kWh की बैटरी दी गई है. यह करीब 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज में 75km चलता है. TVS का दावा है कि यह इको मोड में 40 किमी प्रति घंटे और स्पोर्ट मोड में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है. 


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे