Top 5 car Accessories: भारत में कार मालिकों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहरों में लगने वाला ट्रैफिक जाम बताता है कि अब लगभग हर घर में गाड़ी है. बहुत से लोग कार के जरिए ऑफिस जाते हैं तो कुछ लॉन्ग ट्रिप्स पर जाना पसंद करते हैं. कोराना खत्म होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग शहरों से बाहर निकल रहे हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि मुसीबत हमेशा बिन बुलाए आती है. आपकी चलती हुई गाड़ी कब बंद पड़ जाए, इसके बारे में कोई नहीं जानता. इसलिए जब भी लॉन्ग ट्रिप्स पर जाएं तो इन 5 कार एक्सेसरीज को हमेशा अपने साथ रखें:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tyre Inflator
यह पहली ऐसी चीज है जो आपकी गाड़ी में होनी चाहिए. चाहे आप लंबे सफर पर जा रही हों या छोटे सफर पर, आपकी गाड़ी में टायर इन्फ्लेटर का होना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर आप अपनी गाड़ी के टायर में हवा भर पाएंगे. एक औसत टायर इन्फ्लेटर आपको 2 से ₹4000 का मिल जाएगा.


Dash Cam
गाड़ी में डैश कैम लगाने के बहुत सारे फायदे हैं. इसका पहला फायदा तो यह है कि आप पूरे सफर को बिना किसी मशक्कत रिकॉर्ड कर लेते हैं. वहीं, इसका दूसरा और सबसे बड़ा फायदा है कि किसी हादसे की स्थिति में यह एक सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कुल मिलाकर यह एक सेफ्टी से जुड़ा फीचर है. 


Mini Dustbin
अपनी गाड़ी में एक छोटा डस्टबिन भी जरूर रखें. अक्सर लोग गाड़ी में कुछ खाते-पीते रहते हैं, साथ ही छोटा-मोटा कूड़ा भी हमें जरूर मिल जाता है. अच्छा होगा कि इस कूड़े को एक डस्टबिन में रखें ताकि आपकी गाड़ी साफ दिखे और बाकी बैठे लोगों को समस्या भी ना हो. 


Seat Cushion
यह एक आरामदायक एक्सेसरीज है, जो आपकी गाड़ी में होनी चाहिए, खासकर जब आप लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे हैं. ड्राइवर इस सीट कुशन को अपनी पीठ के निचले हिस्से पर रखकर एक्स्ट्रा कंफर्ट पा सकते हैं. इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. 


Puncture Repair Kit
गाड़ी में टायर इंफ्लेटर के साथ पंक्चर रिपेयर किट भी होनी चाहिए. इन दिनों गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, जिनका पंक्चर ठीक करना बेहद आसान है. हालांकि इसके लिए किट होनी जरूरी है. गाड़ी में Puncture Repair Kit रखें, जो मुश्किल समय में काफी काम आएगी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर