Upcoming Cars/Bikes: इस सप्ताह लॉन्च होंगी ये 2 कार और 2 बाइक्स; Toyota की ये पॉपुलर 7-सीटर भी होगी पेश
Cars & Bikes Launch: जापानी वाहन निर्माता टोयोटा 25 नवंबर 2022 को हमारे बाजार में न्यू-जेन इनोवा हाईक्रॉस पेश करेगी. इसकी आधिकारिक बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी लेकिन इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी 2023 में होने की संभावना है.
Upcoming Cars/Bikes Launch: 2022 में अभी तक कई नई कार और बाइक लॉन्च हो चुकी हैं. मारुति ने नई बलेनो, ऑल्टो के10, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा लॉन्च की है, टोयोटा ने नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर और नई ग्लैंजा लॉन्च की है, Hyundai ने नई ट्यूसॉन और नई वेन्यू लॉन्च की है, Kia ने कैरेंस MPV लॉन्च की है, Mahindra ने नई स्कॉर्पियो-एन और नई स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की है और Tata ने नई Nexon EV Max तथा Tiago EV पेश की है. लेकिन, यह नई कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा. अब इस सप्ताह दो कार और दो बाइक लॉन्च होने वाली हैं. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.
1- TOYOTA INNOVA HYCROSS
जापानी वाहन निर्माता टोयोटा 25 नवंबर 2022 को हमारे बाजार में न्यू-जेन इनोवा हाईक्रॉस पेश करेगी. इसकी आधिकारिक बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी लेकिन इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी 2023 में होने की संभावना है. नया मॉडल टोयोटा के TNGA-C फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. इसे दो इंजन विकल्पों- 2.0L एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0L पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ पेश किया जाएगा. इसमें बड़ी पैनोरमिक सनरूफ और ADAS तकनीक मिल सकती है.
2- PRAVAIG DEFY
Pravaig Dynamics बेंगलुरु स्थित EV स्टार्टअप कंपनी है, जो 25 नवंबर 2022 को देश में नई Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी. यह 234 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स SUV होगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा हो सकती है और यह सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.
3- ULTRAVIOLETTE F77 ELECTRIC MOTORCYCLE
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 आखिरकार 24 नवंबर 2022 से हमारे बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है. टीवीएस समर्थित ब्रांड ने नई मोटरसाइकिल के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. कंपनी ने 2019 में F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. इसमें 10.5kWh बैटरी पैक होगा, जो भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के लिए सबसे बड़ा बैटरी साइज है. यह 307km रेंज ऑफर कर सकती है.
4- NEW BAJAJ PULSAR 150
बजाज ऑटो 22 नवंबर 2022 यानी आज नई पल्सर मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने नई मोटरसाइकिल के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट नई बजाज पल्सर N150 होगी, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर