Happy New Year 2023: अगले साल CNG के साथ लॉन्च होंगी ये 12 कारें! ज्यादातर हैं SUV; भर-भरकर देंगी माइलेज
Upcoming CNG Cars: इस साल यानी 2022 में सीएनजी वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है. भारतीय कार बाजार में सीएनजी पैसेंजर कारों का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा हो गया है, जो जनवरी 2022 में 8 प्रतिशत था. अभी आगे चलकर सीएनजी कारों की मांग और भी बढ़ने की उम्मीद है.
Upcoming CNG Cars In 2023: इस साल यानी 2022 में सीएनजी वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है. भारतीय कार बाजार में सीएनजी पैसेंजर कारों का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा हो गया है, जो जनवरी 2022 में 8 प्रतिशत था. अभी आगे चलकर सीएनजी कारों की मांग और भी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इन्हें चलाने की खर्च डीजल/पेट्रोल कारों की तुलना में कम आता है. अगले साल कई नई सीएनजी कारें लॉन्च होनी हैं, इनमें ज्यादातर एसयूवी हैं. मारुति से लेकर टाटा और हुंडई तक, अपने कुछ मौजूदा मॉडल का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती हैं. हमने आपके लिए 12 संभावित कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनका अगले साल सीएनजी वर्जन बाजार में उतारा जा सकता है.
अगले साल लॉन्च हो सकती हैं ये 12 सीएनजी कारें
-- मारुति ब्रेजा सीएनजी
-- टाटा पंच सीएनजी
-- टाटा अल्ट्रोज सीएनजी
-- टाटा नेक्सन सीएनजी
-- हुंडई क्रेटा सीएनजी
-- हुंडई वेन्यू सीएनजी
-- हुंडई अल्कजार सीएनजी
-- किआ सोनेट सीएनजी
-- किआ कैरेंस सीएनजी
-- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी
-- सिट्रोएन सी3 सीएनजी
-- स्कोडा कुशक सीएनजी
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (हैचबैक), किआ कैरेंस सीएनजी (एमपीवी), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी (एमपीवी) और सिट्रोएन सी3 सीएनजी (हैचबैक) के अलावा बाकी सभी एसयूवी हैं. इनकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन ज्यादातर कारें टेस्टिंग फेज में हैं, इसीलिए अनुमान है कि अलग-अलग टाइमलाइन में सभी को अगले साल के दौरान बाजार में लाया जा सकता है.
इनसे पहले मारुति अपनी ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसके माइल्ड हाइब्रिड वाले वर्जन में सीएनजी ऑफर की जा सकती है. टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पहले ही ई-सीएनजी देने का ऐलान कर चुकी है, जिसकी 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी जारी है. यह दोनों SUV एक-दूसरे के साथ मेकेनिकल्स शेयर करती हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं