Upcoming Honda Cars- 2 SUV & 1 Sedan: होंडा ने हाल ही में भारत में Elevate मिड-साइज़ SUV लॉन्च की है. इस SUV को खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और सितंबर 2023 में इसकी 5800 से अधिक यूनिट्स बिकी हैं. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) घोषणा कर चुकी है कि वह अगले कुछ सालों में कई नए मॉडल पेश करेगी. इस लेख में हम अगले 2-3 सालों में देश में आने वाली होंडा की नई कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

New Amaze


होंडा अगली पीढ़ी की अमेज तैयार कर रही है, जो 2024 की पहली छमाही में किसी समय लॉन्च हो सकती है. डिजाइन, इंटीरियर और अंडरपिनिंग के मामले में इसमें महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद है. नई Amaze की स्टाइलिंग नई City और ग्लोबल Accord से प्रेरित हो सकती है. अगली पीढ़ी की Amaze को भी लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और अन्य जैसे फीचर्स के साथ ADAS तकनीक से लैस किया जा सकता है. हालांकि, मौजूदा इंजन जारी रखा जा सकता है.


New Honda Compact SUV


होंडा की नई Elevate SUV को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद अब कंपनी कथित तौर पर नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इंडोनेशिया में बिकने वाली नई पीढ़ी की WR-V सब-4 मीटर SUV को यहां लॉन्च कर सकती है. इस नई SUV को Hyundai Venue, Maruti Brezza, Tata Nexon जैसी कारों से टक्कर मिलेगी. उम्मीद है कि इस नई SUV का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स Elevate कॉम्पैक्ट SUV जैसे ही होंगे.


Honda Elevate Electric


Honda ने अपनी नई Elevate SUV को लॉन्च करते समय घोषणा की थी कि वह इस मिड-साइज़ SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले 3 सालों में यानी 2025-26 के आसपास भारत में लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला MG ZS EV, Mahindra XUV400 और आने वाली Maruti Suzuki EVX तथा Hyundai Creta EV से होगा. इस SUV की रेंज सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है.