Upcoming Mercedes-Benz GLC: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई GLC SUV की टीजर तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें कार भारतीय सड़कों पर नजर आ रही है. गौरतलब है कि मर्सिडीज जीएलसी, सी-क्लास पर बेस्ड एसयूवी है और मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लाइनअप में जीएलई के नीचे है. जल्द लॉन्च होने वाली 2023 मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे. तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें री-डिजाइन्ड फ्रंट फेसिया मिलेगा, जिसमें नई हेडलाइट्स हाउसिंग और डीआरएल होंगे. पीछे की ओर स्लीक टेल लैम्प्स मिलेंगे. हालांकि, जीएलसी के मूल सिल्हूट को बरकरार रखा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SUV को नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील भी मिलेंगे. यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में थोड़ी लंबी होगी. कुल मिलाकर, आगामी Maercedes-Benz GLC स्पोर्टी और ज्यादा प्रीमियम दिखेगी. नई जीएलसी में मर्सिडीज-बेंज की लेटेस्ट तकनीक मिलेगी. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक के साथ 11.9 इंच का डैश-इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, हीटेड और कूल्ड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और ADAS जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.


इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो GLC को ग्लोबल लेवल पर प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जाता है लेकिन भारत में मर्सिडीज-बेंज इसे 48-वोल्ट बैटरी के साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश कर सकती है. इसके साथ ही, डीजल इंजन भी पेश किया जा सकता है. हालांकि, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.


लॉन्च की बात करें तो जर्मन कार निर्माता अपनी नई GLC को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये के आसपास (एक्स-शोरूम) रह सकती है. लॉन्च होने पर 2023 मर्सिडीज-बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें