नौकरीपेशा हो तो छुट्टी ले लो, लेकिन AAP के लिए प्रचार शुरू करो... कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल की अपील
Advertisement
trendingNow12505849

नौकरीपेशा हो तो छुट्टी ले लो, लेकिन AAP के लिए प्रचार शुरू करो... कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल की अपील

Delhi Assembly Election News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब आते ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रियता बढ़ाने की अपील की है.

नौकरीपेशा हो तो छुट्टी ले लो, लेकिन AAP के लिए प्रचार शुरू करो... कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल की अपील

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव पास आने के साथ ही नेताओं का अपने वादे और दावों के साथ जनता के बीच पहुंचना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है. एक के बाद एक नए कार्यक्रम के जरिए और जनता के लिए किए गए कामों को गिनवाकर आम आदमी पार्टी के नेता जनता का विश्वास एक बार फिर जीतने की कोशिश में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी करते हुए उनसे अपील की है क‍ि चुनाव बिल्कुल नजदीक आ गया है और वह अब फुल टाइम इस काम में लग जाएं, इसके ल‍िए उन्‍हें अपने काम से एक-दो महीने की छुट्टी ही क्यों न लेनी पड़े.

अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह जब से जेल से बाहर आए हैं ,तब से लगातार सबसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं. कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिनसे वह नहीं मिल पाए हैं और जब वह जनता के बीच जाते हैं, तो अपने कार्यकर्ताओं के नम आंखों को देखकर उन्हें आम आदमी पार्टी के एक परिवार होने का एहसास होता है.

' बाहर वाले दिल्ली आएं, यहां वाले छुट्टी लें'

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अगर दिल्ली से बाहर हैं, तो यहां आ जाएं और अपने किसी रिश्तेदार या मित्र के घर एक दो महीने के लिए रुक जाएं और अगर वह दिल्ली में हैं, तो अपने कामकाज से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले लें और अगर छुट्टी नहीं ले सकते, तो प्रतिदिन कुछ घंटे पार्टी के लिए निकालें और अगर ऐसा भी नहीं हो सकता, तो हफ्ते में कुछ घंटे पार्टी के लिए निकाल कर चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता समय निकालकर पार्टी के काम में लगें. उन्हें पार्टी की तरफ से काम बताए जाएंगे. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उन्हें किसी बात पर गुस्सा आए, तो वह श्री राम का नाम लेंं, उनका गुस्सा ठंडा हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि दूसरे धर्मों के लोग अपने-अपने भगवान का नाम ले सकते हैं, इससे शांत‍ि म‍िलेगी. केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है, इसके लिए तन मन धन से जुट जाओ.

यह भी देखें: जैसे ही केजरीवाल दोबारा सत्ता में आएंगे, लोग पानी के बिलों को फाड़ देंगे- संजय सिंह

जेल में बाबा साहब की जिंदगी के बारे में पढ़ा: केजरीवाल

आप नेता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं जेल में था, तो मैंने बाबा साहब के जीवन पर काफी अध्ययन किया. आज उनके लिए मेरे दिल में जो भाव है, उन्हें व्यक्त करना चाहता हूं. 'रुतबा जो मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है, यह सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है, औरों को जो मिला है वह मुकद्दर से मिला है, मुझे तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है.' 'न जिंदगी की खुशी ना मौत का गम, जब तक है दम जय भीम कहेंगे हम.' अपनी इन लाइनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताने की बात की है और कहा है कि हम जीतेंगे. (IANS)

Trending news