अब भारत में तहलका मचाएगी Toyota! ला रही ये दो नई धांसू 7-Seater SUV
Upcoming Toyota SUV: टोयोटा अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है. अब यह दो नई 7-सीटर एसयूवी लाने की योजना बना रही है. चलिए, दोनों के बारे में जानकारी देते हैं.
Upcoming Toyota 7-Seater SUV: आने वाले सालों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अपने लाइनअप में दो नई 7-सीटर एसयूवी जोड़ने वाली है. पहली कोरोला क्रॉस पर आधारित एसयूवी है, जो हुंडई ट्यूसॉन और जीप मेरिडियन जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. हालांकि, असली गेम-चेंजर नेक्स-जेन फॉर्च्यूनर होगी. टोयोटा इस प्रतिष्ठित एसयूवी में कई बड़े बदलाव करेगी. नई फॉर्च्यूनर बाजार में नए प्लेटफॉर्म, आकर्षक डिजाइन, अत्याधुनिक तकनीक और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर सकती है. चलिए, इन दोनों के बारे में जानते हैं.
ALL-NEW TOYOTA COROLLA CROSS SUV
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा वर्तमान में भारतीय बाजार के लिए कोरोला क्रॉस पर आधारित एक नई एसयूवी पेश करने पर विचार कर रही है. यह मॉडल टोयोटा की लोकप्रिय एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के साथ अपने प्लेटफॉर्म (टीएनजीए-सी), पावरट्रेन और कंपोनेंट्स को साझा करेगा. 2,640 मिमी के व्हीलबेस के साथ आगामी 7-सीटर टोयोटा एसयूवी अच्छा केबिन स्पेस दे सकती है. हाईक्रॉस की तरह इसमें फ्लैट-फोल्ड तीसरी-रो सीट्स और पावर्ड टेलगेट हो सकता है. हालांकि, इसमें अलग डिज़ाइन होगा, जो इसे इनोवा हाइक्रॉस से अलग करेगा. इसके 2.0L पेट्रोल और 2.0L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (184bhp/206Nm) पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है.
ALL-NEW TOYOTA FORTUNER
अगली पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर 2024 में किसी समय भारत में पेश की जा सकती है. नए टोयोटा टैकोमा पिकअप ट्रक (Toyota Tacoma pickup truck) से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए यह एसयूवी टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी. 2024 फॉर्च्यूनर एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी, जिसमें एडीएएस भी हो सकता है. इसके साथ ही, उम्मीद जताई जा रही है कि नई फॉर्च्यूनर में सनरूफ भी दी जा सकती है. यह व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील के साथ आ सकती है. वर्तमान पीढ़ी की तुलना में नया मॉडल ज्यादा माइलेज देने वाला हो सकता है.