Second Hand Honda City: जब सेडान कारों की बात आती है तो इसमें होंडा सिटी (Honda City) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. होंडा सिटी कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है और मार्केट में इस गाड़ी की डिमांड अभी भी बरकरार है. खास बात है कि इसे शोरूम पर तो खरीदा ही जाता है, साथ ही सेकंड हैंड मार्केट में भी इसकी अच्छी खासी डिमांड है. अब अगर आप पुरानी Honda City खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है. इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. 2011 Honda City: 
यह होंडा सिटी का 2011 मॉडल है, जो अब तक 62,075 km चल चुकी है. कार पेट्रोल इंजन वाली है और DL-3C रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आती है. ऑनर ने इस कार के लिए 2.88 लाख रुपये मांगे हैं. 


2. 2012 Honda City:
साल 2012 की यह होंडा सिटी पेट्रोल इंजन वाली है. यह अब तक 40,782 km चल चुकी है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-13 है. इसका इंश्योरेंस Nov 2023 तक वैलिड है. इसके लिए 4 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 


3. Honda City S MT:
यह होंडा सिटी का 2011 मॉडल है, जो अब तक 30,564 km चल चुकी है. कार पेट्रोल इंजन वाली है और DL-8C रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आती है. ऑनर ने इस कार के लिए 3.25 लाख रुपये मांगे हैं. 


4.Honda City 1.5L I-VTEC V MT:
साल 2012 की यह होंडा सिटी पेट्रोल इंजन वाली है. यह अब तक 38,501 km चल चुकी है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-4C है. इसका इंश्योरेंस Feb 2024 तक वैलिड है. इसके लिए 4.12 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे