Uttarakhand Nikay Chunav 2024-25: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार आज से नामांकन कर सकेंगे. नामांकन प्रक्रिया चार दिन चलेगी. वहीं, निकाय चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav 2024: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 100 नगर निकायों में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो रही है. उम्मीदवार 27 दिसंबर सुबह 10 बजे से लेकर 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक नामांकन कर पाएंगे. खास बात यह है कि नामांकन पत्र के साथ में उम्मीदवारों को अपने बैकग्राउंड संबंधी शपथ पत्र भी देना होगा. जिसमें शिक्षा से लेकर आपराधिक मामलों की जानकारी देनी होगी.
निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस फोर्स तैनात
उत्तराखंड के 11 नगर निगम 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायत में नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स भी लगाई गई है. 27 दिसंबर यानी आज उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. नामांकन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश दिए हैं उसी के आधार पर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने जी मीडिया से खास बात करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान रखा गया है और बाकायदा सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार
अल्मोड़ा में पहली बार नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं. नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी कर ली है. डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि अल्मोड़ा नगर निगम के साथ द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैंण और चिनियायौल नगर पंचायतों में भी चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. चुनाव संबंधित सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं.
क्या है निकाय चुनाव का शेड्यूल?
नामांकन प्रक्रिया 27 से 30 दिसंबर तक चलेगी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 2 जनवरी नाम वापसी के लिए तय है. 3 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी.
आज आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए बीजपी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज कर सकती है. मेयर अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश मुख्यालय में दिग्गज नेता जुटे हैं. दिग्गज नेताओं में पिछले तीन दिनों से देर रात तक मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर सकती है.
पोस्टर से लेकर प्रचार तक नियम तोड़े तो FIR,जानें उत्तराखंड निकाय चुनाव की आचारसंहिता
उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें नगर निगम, नगरपालिका में कब वोटिंग