Second hand Tata Nexon: भारत में जितनी डिमांड एसयूवी कारों की है, उतनी ही तेजी से टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की बिक्री भी हो रही है. ग्राहकों के बीच यह कार इतनी पॉपुलर है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. नई टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.35 लाख रुपये तक जाती है. यही वजह है कि सेकेंड हैंड मार्केट में भी टाटा नेक्सॉन को खूब खरीदा जाता है. यूज्ड कार का फायदा है कि ना तो आपको रोड टैक्स भरना होता है और आपको डिलिवरी भी तुरंत मिल जाती है. यहां हम आपको 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही Tata Nexon कारों के बारे में बता रहे हैं. इन्हें हमने cardekho पर देखा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 Tata Nexon 1.2 Revotron XM के लिए 5.50 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसका नंबर DL10 से शुरू है. यह अभी तक कुल 33,919 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार का मैन्युफैक्चरिंग साल 2018 है. 


2019 Tata Nexon 1.2 Revotron XM के लिए 6.96 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसका नंबर DL3C से शुरू है. यह अभी तक कुल 50,052 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार का मैन्युफैक्चरिंग साल 2019 है.  


2018 Tata Nexon 1.2 Revotron XM के लिए 6.43 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसका नंबर DL2C से शुरू है. यह अभी तक कुल 57,557 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार का मैन्युफैक्चरिंग साल 2018 है.  


2019 Tata Nexon 1.2 Revotron XMA के लिए 6.50 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसका नंबर DL7C से शुरू है. यह अभी तक कुल 79,385 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार का मैन्युफैक्चरिंग साल 2019 है.  


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे