Saharsa News: डॉक्टरों में इंसानियत भी नहीं बची! प्रसव वार्ड के बाहर बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हुई प्रसूता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2516735

Saharsa News: डॉक्टरों में इंसानियत भी नहीं बची! प्रसव वार्ड के बाहर बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हुई प्रसूता

Saharsa News: ड्यूटी पर मौजूद नर्स की दलील है कि गर्भवती महिला को वार्ड के अंदर ही रहने को कहा गया था. वहीं परिजनों का कहना है नर्स ने गर्भवती को टहलने के लिए बोला था.

सहरसा सदर अस्पताल

Saharsa Sadar Hospital: वैसे तो डॉक्टरों को धरती का जीता-जागता भगवान कहा जाता है, लेकिन पैसों के लिए कुछ डॉक्टर हैवान बनते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के सहरसा सदर अस्पताल से भी सामने आया है. यहां तैनात नर्सों ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. दरअसल, सहरसा के सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला को नर्सों ने प्रसव वार्ड में एडमिट तक नहीं किया. बाहर खुले आसमान के नीचे गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही और अस्पताल में मौजूद नर्सें ठहाके लगाती रहीं. गर्भवती महिला ने प्रसव वार्ड के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया. वहीं ड्यूटी पर मौजूद नर्स प्रसव वार्ड के भीतर मौजूद रहीं. वह उस महिला को देखने तक नहीं आईं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में प्रसव पीड़िता दर्द से कराह रही है और अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे नवजात को जन्म दे रही है. इस दौरान एक भी अस्पताल कर्मी वहां मौजूद नहीं है. वहीं जब लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से लोगों ने सवाल किया तो नर्स ने अपनी दलील देते हुए कहा कि प्रसव पीड़िता मरीज का टेस्ट किया गया था. उसे वार्ड में ही रहने के लिए कहा गया था, लेकिन वो बाहर चली गई. इसी दौरान उसकी डिलीवरी हो गई. ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने मरीज के साथ आए गए आशा पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- हाय रे गरीबी! कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 5 लोगों ने खाया सल्फास

वहीं मरीज के परिजनों का कहना है कि वो प्रसव पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मी ने जांच करने की बात कहकर मरीज को टहलाने की बात कही थी. इस बीच जब मरीज के परिजन उसे टहला रहे थे तो अस्पताल परिसर में ही उसका प्रसव हो गया. वैसे सदर अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. कई बार मीडिया पर खबरें चलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई की बात भी कही, लेकिन उनकी कार्रवाई का कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है.

रिपोर्ट- विमल कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news