Used CNG Cars: ये कारें सस्ती हैं लेकिन माइलेज में सबकी बाप हैं! सीएनजी किट के साथ कम कीमत पर खरीदने का मौका
Second Hand CNG Cars: इस बात पर शायद ही किसी व्यक्ति को संदेह होगा कि सीएनजी कारें पेट्रोल वाली कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं.
Used CNG Cars At Low Price: इस बात पर शायद ही किसी व्यक्ति को संदेह होगा कि सीएनजी कारें पेट्रोल वाली कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं. जी हां, यह बात एक दम सही है. पेट्रोल कारों के मुकाबले सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज मिलता हैं. ऐसे में अगर आप सीएनजी किट लगी हुई कार खरीदते हैं तो आपको कार चलाने का खर्च कम आएगा. इसीलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जिनमें सीएनजी किट भी लगी हुई हैं. इन कारों को हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 29 जुलाई 2022 को देखा है.
बिक्री के लिए उपलब्ध एक Maruti Wagon R LXI (O) हरियाणा के सोनीपत में है, जिसके लिए दो लाख रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार है और अभी तक कुल 125372 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है और साथ ही सीएनजी किट भी लगी है. यह 2014 का मॉडल है. इसका नंबर सोनीपत का ही है.
एक अन्य Maruti Alto 800 LXI भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो हरियाणा के मानेसर में है, इसके लिए 1.95 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और अभी तक कुल 125574 km चल चुकी है. इसमें भी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट लगी है. यह 2013 का मॉडल है. इसका नंबर मानेसर का ही है.
एक Alto 800 LXI कार उत्तर प्रदेश के आगरा में भी है, जिसके लिए दो लाख रुपये मांगे गए हैं. 2013 मॉडल की यह कार अभी फर्स्ट ओनर है, जो भी इसे खरीदेगा वह सेकेंड ओनर होगा. यह अभी तक 62832 km चल चुकी है. इसमें भी सीएनजी किट लगी है. इसका नंबर भी आगरा का ही है.
आगरा में एक और Alto 800 LXI भी है, जो ऊपर वाली से सस्ती है. इसके लिए 1.75 लाख रुपये मांगे गए हैं. हालांकि, यह भी 2013 मॉडल की ही है और फर्स्ट ओनर है. सीएनजी किट वाली यह कार अभी तक 57649 km चल चुकी है. इसका नंबर भी आगरा का ही है.
(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.