Volkswagen Tiguan Exclusive Edition: भारत में एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. कार निर्माताओं का एसयूवी पर ध्यान है क्योंकि इस सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अब भारतीय बाजार में एक और नई एसयूवी ने दस्तक दी है. फॉक्सवैगन इंडिया ने देश में टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन को लॉन्च कर दिया है. नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये है. यह स्टैंडर्ड टिग्वान एसयूवी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मिलेगी. इसे दो कलर स्कीम में पेश की गई है, जो प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन में पीछे की तरफ लोड सिल प्रोटेक्शन, नए स्पोर्टी 18 इंच के अलॉय व्हील, एल्यूमीनियम पैडल और डायनेमिक हबकैप हैं. इसके बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग भी मिलती है. इस SUV में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 187bhp और 320Nm का आउटपुट देता है. इंजन 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है.


फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन के लॉन्च का ऐलान करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “फॉक्सवैगन टिग्वान हमारी ग्लोबल बेस्ट-सेलर है ,जिसे ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है. हमें टिग्वान को अतिरिक्त डिजाइन एलिमेंट और उपयोग करने लायक फीचर्स के साथ 'एक्सक्लूसिव एडिशन' पेश करने की खुशी है. यह ज्यादा अपीलिंग है."


Tucson, Aircross और Compass से होगी टक्कर


उन्होंने आगे कहा कि 'इसे एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. फॉक्सवैगन टिग्वान स्टाइल, परफॉर्मेंस, प्रीमियम-नेस, सेफ्टी और क्लास-लीडिंग फीचर्स का एक शानदार कॉम्बिनेशन है.' नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition सीधे तौर पर Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Jeep Compass को टक्कर देगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं